Site icon Groundzeronews

*लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेता सहित दर्जनों गांव के लोगों ने सौपा ज्ञापन, जल्द व्यवस्था दुरस्त नही होने पर आंदोलन की चेतावनी…*

सिंगीबहार:- बिजली की आंख मिचौली से जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान नजर आ रहे हैं। बरसात के मोसम में उमस एवं गर्मी के बेतहाशा पड़ने की वजह से लोगों की निगाहें राहत के लिए सिर्फ बिजली की ओर निहारने में टकटकी लगाए हुए है। बिजली की जारी आंख मिचौली के खेल से उनमें फैल रही नाराजगी विद्युत विभाग को कोसने में जा रही है। जिसको लेकर आज सुबह करीब 10 बजे आस पास के ग्रामीणो ने सबस्टेशन तपकरा में इक्कठा हो कर विद्युत उपयंत्री फ़रसाबहार के नाम पदस्थ कर्मचारी को ज्ञापन सौप कर आंदलोन की चेतावनी दी है । बताया जा रहा है कि बीते चार दिनों से तपकरा के चैनपुर इंद्रावास बस्ती सहित साजबहार,बाम्हनमारा ,सिंगीबहार,केरसई लठबोरा, ऊपरकछार सहित आस पास के दर्जनों गांव के लोग परेशान नजर आ रहे हैं।
बिजली न रहने की वजह से गर्मी से परेशान लोग तपकरा पंचायत के पंच एवं कांग्रेसी नेता सुरेश नायक सहित आस पास क्षेत्र के लोगो की शिकायत है कि उन्हें समय से बिजली की आपूर्ति ही नहीं हो रही है उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है । इसकी वजह से उन्हें मानसिक, शारिरीक से लेकर आर्थिक तक की परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की शिकायत है कि बिजली कटौती से जहां खेती चौपट हो रही है वहीं रहने, सोने खाने में भी गर्मी की वजह से आफत मची है।

ज्ञात हो कि पखवारे भर से अधिक समय से हो रही विद्युत कटौती ने जिलेवासियों का जीना मुहाल कर रखा है। वे दिन में काम और बरसात के समय भी उमस एवं गर्मी की वजह से परेशान हो जा रहे हैं तो रात में बिजली न रहने पर आंखों की नींद छिन जा रही है। कटौती की वजह से जागते हुए बीत रही है। पखवारे भर से उन्हें चैन की नींद नसीब नहीं हो सकी है। साथ ही कई गांव में लो-वोल्टेज की भी समस्या जुड़ी है। जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने ज्ञापन सौप कर आंदोलन की चेतावनी दी है जिसमे दर्जनों गांव के ग्रामीण मौजूद थे ।

Exit mobile version