कांसाबेल।यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नेत्र चिकित्सक डॉ डी एस वर्मा सेवानिवृत होने पर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।उनके सेवानिवृत्त होने पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाजे गाजे के साथ स्वागत किया,साथ ही उन्हें माल्यार्पण कर साल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की जमकर प्रशंसा की। डॉ डी एस वर्मा ने स्वास्थय विभाग में 36 वर्ष 6 महीने की सेवा अवधि पूर्ण की।विदाई समारोह में नगर के प्रमुख नागरिकगण भी उनके कार्यों की प्रशंसा की।इस मौके पर बीएमओ संध्या रानी टोप्पो, डॉ एस तिर्की, डॉ सुनील खेस, डॉ अनामिका मिंज, डॉ कांता तिर्की,आर डी शर्मा,सुभाष चंद्र अग्रवाल,सुरेश कुमार तिवारी,सुखीराम साहू सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
*सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में पदस्थ नेत्र चिकत्सक डॉ डी एस वर्मा हुए सेवानिवृत, दी गई भावभीनी विदाई, कार्यों को लेकर विभाग ने किया प्रशंसा……………….*
