Site icon Groundzeronews

*रोमांचक मुकाबले में सरगुजा और बिलासपुर का मुकाबला ड्रा* *नेहरू कप के दूसरे दिन एस्ट्रो टर्फ मैदान पर खूब चला हॉकी का जादू*

IMG 20220823 WA0180

जशपुरनगर। शहर के शंत्रुजय प्रताप सिंह जूदेव स्मृति स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय नेहरू कप हाकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन दुर्ग संभाग की टीम ने अपनी जीत का सिलसिला बनाए रखा। दूसरे दिन का पहला मैच 17 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग और बिलासपुर के बीच खेला गया। इस मैच में बिलासपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए,मजबूत मानी जा रही दुर्ग की टीम को 5-0 से रौंद दिया। इस मुकाबले में बिलासपुर की टीम शुरू से ही हावी रही। खिलाड़ियों ने दुर्ग की टीम पर लगातार दबाव बनाएं रखा। आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में उतरे बिलासपुर के खिलाड़ियों के सामने दुर्ग के खिलाड़ी बचाव के मुद्रा में नजर आए। इससे बिलासपुर के खिलाड़ियों ने एक के बाद एक आक्रमण करते हुए,दुर्ग के विरूद्व एक के बाद एक पांच गोल दाग दिए। दूसरा मैच 15 वर्ष बालक वर्ग में बस्तर और रायपुर के बीच हुआ। इस एक तरफा मुकाबले में बस्तर की टीम ने रायपुर को 11-0 से रौंद दिया। रायपुर की टीम एक बार फिर खेल प्रेमियों को बेहद निराश किया। 17 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर और दुर्ग के बीच हुए मुकाबले में भी रायपुर के हाथों 6-0 से पराजय का स्वाद चखना पड़ा। इसी वर्ग के बालिका वर्ग में भी रायपुर सरगुजा के बीच हुए संघर्ष में 7-0 से सरगुजा की टीम ने एक तरफा जीत हासिल किया। मंगलवार का अंतिम मुकाबला सरगुजा और बिलासपुर जोन के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर शुरू से तेज आक्रमण किया। लेकिन मुकाबला ड्रा पर छूटा। सातवां मैच 17 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग और बस्तर के बीच खेला गया। इस मैच को दुर्ग ने 3-1 से जीता। इसी वर्ग के बालिका वर्ग में भी दुर्ग ने बस्तर को 5-0 से पटकनी दी। 15 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग और रायपुर के बीच हुए मुकाबले में रायपुर की टीम को 5-0 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 15 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग और रायपुर के बीच हुए मुकाबले में रायपुर को 5-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version