दोकड़ा/जशपुर। जिले में अब मादक पदार्थों की तस्करी रोकने जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जगह जगह पुलिस बल तैनात कर दी गई है। वही सभी थाना ,पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जिले के पुलिस चौकी दोकड़ा के प्रभारी आभाष मिंज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आज शुक्रवार की शाम को पुलिस बल बस स्टैंड दोकडा में वाहनों को रोक कर सघन जांच की गई। साथ ही वाहनों चालकों को गति पर ध्यान देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वही प्रदेश सहित जिले में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी एसपी थाना प्रभारी को मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर सभी अंतर्राजीय सीमा पर वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है,अन्य राज्यों से आने जाने वाली सभी वाहनों को पूरी तरह जांच की जा रही है।