Site icon Groundzeronews

*कम वर्षा की वजह से किसानों द्वारा लगाई गई फसलों पर संकट मंडरा रहा है, भाजयुमो व किसान मोर्चा कोतबा के नेतृत्व में किसानों की फसल बचाने हेतु खमगढ़ा बांध का पानी छोड़ने SDM को सौंपा ज्ञापन…..*

कोतबा/जशपुर। इस वर्ष क्षेत्र में हुई कम वर्षा की वजह से किसानों द्वारा लगाई गई फसलों पर संकट मंडरा रहा है। बारिश की कमी से क्षेत्र के सैंकड़ो एकड़ में लगी खरीब की फसलें सुख रही है..खमगढ़ा जलाशय में पर्याप्त जल के जमाव के बावजूद समय पे किसानों को इसका लाभ नही मिल रहा है..

ज्ञापन सौपने आये भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता व सांसद प्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि कोतबा क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ में खरीफ फसल धान आदि किसानों द्वारा लगाया गया है कम बारिश की वजह से समय पर पानी की आपूर्ति न होने से किसानों को बड़े नुकसान की संभावना है खमगढ़ा जलाशय में पर्याप्त पानी होने के बावजूद जल संसाधन विभाग की उदासीनता के कारण अब तक बांध का गेट नही खोला गया है जिसकी वजह से किसानों को पानी की आपूर्ति नही हो पा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि एक ओर प्रदेश सरकार अपने आप को किसान हितैसी होने का झूठा दावा कर रही है.वही दूसरी ओर किसान जलाशय में पर्याप्त पानी होने के बावजूद पानी की आपूर्ति के लिए परेशान है.और दिन प्रतिदिन अपनी फसल को अपनी आंखों के सामने बर्बाद होते देख रहे है लेकिन किसी भी सत्ताधारी स्थानीय जनप्रतिनिधी ने किसानों को पानी की जल्द आपूर्ति हो इसके लिए कोई पहल नही की ये इनकी झूठी मानसिकता को दर्शाता है.हम आज किसानों की फसल बचाने हेतु SDM सर से जल्द से जल्द खमगढ़ा बांध का दरवाजा खुलवाकर पानी की आपूर्ति हेतु मांग करने आये है यदि जल्द यह मांग पूरी नही की गई तो हम क्षेत्र के सभी किसान भाइयो के साथ सड़क पर उतरकर जन आंदोलन करेंगे जिसका जवाबदार प्रशासन स्वयं होगा।

Exit mobile version