Site icon Groundzeronews

*विधायक के सक्रियता से नागलोक की जनता को करोडों के विकास कार्य की मिली सौगात, हाईस्कूल के स्टूडेंट को रोजगार व्यवसायिक शिक्षा के तहत जोड़ने अभियान जारी, विधायक ने आईटीआई में फीता काट किया स्टूडेंट का स्वागत।*

 

सिंगीबहार :- शुक्रवार को हाईस्कूल तपकरा के कक्षा 11वीं के 24 छात्र एवं छात्राओ को रोजगार व्यवसायिक शिक्षा के तहत जोड़ने को लेकर यूडी मिंज विधायक एवं संसदीय सचिव ने आईटीआई तपकरा में फीता काट कर उदघाटन किया। कार्यक्रम दौरान विधायक श्री मिंज ने आईटीआई एवं हाईस्कूल के छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए। छत्तीसगढ़ शासन के कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दीये ,नागलोक क्षेत्र की जनता को कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज की सक्रियता और ततपरता से लगातार करोडों रुपये के विकास कार्यों की सौगातें मिल रही हैं। जिससे जनता को सीधा लाभ मिल सकेगा फरसाबहार की जनता को विकास की सौगात देने के क्रम में संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज मुख्य आतिथ्य में लकराघरा से भगोरा तक बनने वाले 2.50 किमी लंबी सड़क जिसकी लागत 3 करोड़ 34 लाख और, तुमला- गोलीडीह तक बनने वाले 2.50 किमी लंबी सड़क जिसकी लागत 4 करोड़ 70 लाख नवीन सड़क का भूमि पूजन एवं 20 लाख के लागत से मेन रोड से आयुर्वेदिक हॉस्पिटल तक सीसी रोड लोकार्पण एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमला में पुस्तकालय, कला एवं सांस्कृतिक कक्ष, 2 विज्ञान प्रयोगशाला अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया है। साथ ही अवरीजोर से गोलियागाढ़ा 4.5 किलोमीटर 472 लाख का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर यू.डी. मिंज ने क्षेत्रीय ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क कोई भी हो बहुत महत्वपूर्ण होता है हमारे अधिकतर कार्य सड़कों से होते हैं। गुणवत्तापूर्ण सड़क का
निर्माण हो इसकी जिम्मेदारी जनता को स्वंय के हाथों लेनी होगी । हम अच्छी सड़क निर्माण के लिए कृतसंकल्पित हैं
उन्होंने कहा हमारी सरकार किसान, मजदूर, गरीब के उत्थान के लिए काम कर रही है। हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी किसानों,मजदूरों, गरीबों के उत्थान के लिए योजनाएं बनाते हैं और हम उन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ ग्राम के अंतिम किसान मजदूर गरीब को उसका लाभ दिलाने कार्य करते हैं!!

फरसाबहार के विभिन्न आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट , निरंजन साय कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष फरसाबहार, गणेश साय उपाध्यक्ष ,गणेश यादव, प्रमोद कुमार पैंकरा सरपंच,राहुल चौहान बीडीसी, मार्टिन एक्का बीडीसी,पूरन वर्मा,अनिता कालो, तरुण कालो, सन्तोष पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष कुनकुरी, एसडीएम फरसाबहार खान, सेराज खान कांग्रेस उपाध्यक्ष ,बीईओ सी आर भगत , नंदू वाजपेयी , लोचन यादव आशीष सतपति एल्डरमेंन , रवि यादव आरईएस एसडीओ एए सिद्दकी , डॉक्टर सुमन हलधर लोचन यादव ,सरोज ताम्रकार,सहित बड़ी संख्या में सरपंच पंचगण एवं अन्य गणमान्य अतिथियों एवं ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया ।

Exit mobile version