Site icon Groundzeronews

*नौसिखिए वाहन चालक की लापरवाही से महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,मामला जशपुर जिले के इस थाने का, …*

IMG 20230816 WA0039

 

बागबहार, जशपुरनगर। हफ्ते भर पूर्व बागबहार कोतबा मार्ग में हुए नौसिखिए वाहन चालक द्वारा एक महिला के ऊपर नशे के हालत में छोटा हाथी मालवाहक गाड़ी चला दिया गया था, जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गया ।पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10 अगस्त दिन गुरुवार को बागबहार के ब्राम्हण महिला श्रीमती सुशीला त्रिपाठी पति स्वर्गीय विष्णु त्रिपाठी उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम बागबहार थाना बागबहार की निवासी है, जो अपने दैनिक कार्य के अनुरूप अपने घर मयूरनाचा भिक्षा मांगने हेतु सुबह 9:00 बजे गई थी तथा लगभग 2:15 बजे पैदल कोतबा बागबहार मार्ग से आ रही थी उसी दौरान प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मालवाहक वाहन महिंद्रा जीतो जिसका नंबर c g 14 mk50 91 जिसको वाहन चालक गौतम पैकरा पिता रामविलास पैकरा (रेडियार ) निवासी ग्राम मयूरनाचा थाना बागबहार नशे के हालत में वाहन चला रहा था तथा सड़क किनारे खड़े महिला के ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया जहां उसे सिर के पीछे हिस्से व शरीर में गंभीर चोट आया जिसे महिला के परिजनों द्वारा बागबहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे पत्थलगांव रेफर किया गया तदुपरांत हालत को देखते हुए उचित इलाज हेतु अंबिकापुर से रायपुर रेफर किया गया जहां रास्ते में पोड़ी उपरोड़ा थाना बांगो जिला कोरबा के समीप एंबुलेंस में ही दम तोड़ दी । जहां पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करते हुए दूसरे दिन पोस्टमार्टम कर मुक्तांजलि वाहन द्वारा बागबहार निवास स्थान पहुंचाया गया ।परिजनों के रिपोर्ट के आधार पर दुर्घटना उपरांत मालवाहक वाहन को बागबहार थाना में जप्त किया गया है तथा थाना प्रभारी बांगों द्वारा मर्ग कायम कर जीरो में अपराध दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।।

Exit mobile version