जशपुर नगर। आदिवासी एकता परिषद के संयुक्त अधिवेशन में वक्ता प्रेम कुमार गेडाम के विवादित बयान से जिले में गुस्से का लावा फूटने लगा है। इस अधिवेशन में बोले गए नफरत के बोल के खिलाफ विरोध के सुर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। विवादित बोल बोलने वाले प्रेम कुमार गेडाम के साथ कार्यक्रम के आयोजक, शामिल अतिथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है। इस विवादित बयान को लेकर बुधवार को जिला भाजपा ने सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए कार्यक्रम के आयोजक,वक्ता प्रेम कुमार गेडाम हर अतिथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर,तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। हिंदू देवी देवताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़की हुई भाजपा ने कार्रवाई न होने पर जिला बंद सहित उग्र आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी है। इधर, जिले के कुनकुरी और कांसाबेल,सन्ना और बगीचा थाना में भी स्थानीय लोगो ने आवेदन दे कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। एसपी डी रवि शंकर का कहना है इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह है पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें इस संयुक्त अधिवेशन का वीडियो एक दिन पहले ही इंटरनेट मीडिया में वायरल हुई थी। इस वीडियो में प्रेम कुमार गेडाम अपने पौने दो घण्टे के भाषण में भगवान श्री राम,भगवान हनुमान,माता अंजनी,रामायण के साथ राष्ट्र पिता महात्मा गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के अलावा सुप्रीम कोर्ट,देश के सर्वोच्च सांवैधानिक पद राष्ट्रपति पर आपत्ति जनक टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे है। अपने इस भाषण में प्रेम कुमार ने स्वतंत्रता दिवस को भी नही छोड़ा। इसे लेकर नाराज लोग,उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।वहीं अब इस मुद्दे में जनजाति सुरक्षा मंच ने भी कमर कस लिया है और सन्ना बगीचा थाने में लिखित शिकायत दे कर हिन्दू भावना को आहत करने के अलावा देशद्रोह का मुकदमा कायम कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रही है।