Site icon Groundzeronews

*नेहरू कप के दूसरे दिन दुर्ग और सरगुजा ने बनाए रखा दबदबा…..*

IMG 20220822 WA0122

 

जशपुरनगर। शहर के शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय नेहरू कप हाॅकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन 7 महत्वपूर्ण मैच खेले गए। खेल प्रशिक्षक प्रदीप चैरसिया ने बताया कि 17 वर्षिय बालिका वर्ग में रायपुर और बिलासपुर संभाग की टीम के बीच हुआ। इसमें बिलासपुर ने 2-1 से जीत प्राप्त किया। इसी आयु वर्ग के बालक मुकाबले बिलासपुर की टीम ने एक तरफा मुकाबले में रायपुर को 8-0 से करारी शिकस्त दी। 15 वर्ष के बालक वर्ग में दुर्ग की टीम ने रायपुर को 6-0 से पराजित कर दिया। बालक वर्ग में भी दुर्ग की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6-0 से जीत दर्ज की। 17 वर्ष बालक में रायपुर और दुर्ग के हुए संघर्ष में दुर्ग की टीम ने रायपुर को 7-0 से हरा कर एक तरफा जीत दर्ज की। 17 वर्षीय बालिका वर्ग में दुर्ग और रायपुर के बीच हुए भिड़त में दुर्ग की टीम ने 11-0 के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर। 17 वर्ष बालिका वर्ग में सरगुजा और बिलासपुर के बीच हुए मैच में सरगुजा की टीम ने बिलासपुर को 8 के मुकाबले 2 गोल से पराजित किया। चक्रवात के असर से दिन भर हो रहे रिमझिम वर्षा के बीच,प्रदेश के पांच खेल जोन से शामिल होने के लिए आए हाकी खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग ले रहें हैं। सालों के इंतजार के बाद शहर को मिले एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम में आयोजित यह पहला बड़ा टुर्नामेंट हैं। रविवार को पत्थलगांव के विधायक रामपुकार सिंह ने इस टुर्नामेंट का उदघाटन किया था।

Exit mobile version