Site icon Groundzeronews

*विधानसभा के शून्य काल में गोमती साय ने उठाया कोतबा और बागबहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन की मांग*

IMG 20210604 WA0186

जशपुरनगर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार का उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किए जाने की मांग करते हुए गोमती साय  के द्वारा कहा गया की –
जिला जशपुर, पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित है दोनों स्वास्थ्य केन्द्र में दूर-दराज के क्षेत्र से लोग इलाज कराने आते है। लेकिन इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पर्याप्त इलाज नहीं हो पाता है। गर्भवती महिलाओं को जजकी के लिये समय बेसमय आना पड़ता है, उन्हें भी इस स्वास्थ्य केन्द्र में सही इलाज नहीं हो पाता है। इन्हे भी सही इलाज के लिये सामुदायिक केन्द्र जो कि लगभग 30 कि.मी. दूर है में भेजा जाता है। जिसे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, पूर्व में जनप्रतिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा शासन से निवेदन किया गया था कि उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन किया जाय। लेकिन आज दिनांक तक नहीं हुआ। क्षेत्र के ग्रामवासियों को सही समय पर सही इलाज हो, स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतबा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार का उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किया जाना अति आवश्यक हैं।
जिससे मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को सही समय में इलाज मिल सकें ।।

Exit mobile version