Site icon Groundzeronews

*देश और समाज के विकास के लिए शिक्षा आवश्यक : शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया केंदापानी स्कूल का निरीक्षण, बच्चों के साथ स्कूल मे किया मध्यान भोजन*

InShot 20251218 164505382

*जशपुरनगर:* देश और समाज के विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है। शिक्षा का गुणवत्ता स्तर जितना अच्छा होगा, देश की तरक्की की गति उतनी ही तेज होगी। जिला पंचायत जशपुर के उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने उक्त बातें कहीं। जूदेव दुल्दुला ब्लाक के केंदापानी मे मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत मिडिल स्कूल का निरीक्षण करने पहुँचे थे। इस दौरान दुलदुला के बीईओ हेमंत नायक, बीआरसीसी दिपेन्द्र सिन्हा, के साथ स्कूल के प्रधान पाठक उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान जूदेव ने स्कूल मे शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता, खेल की सुविधा सहित अन्य विषयों पर छात्रों और अभिभावकों से विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने जूदेव के सवालों का त्वरित उत्तर दिया,इस उन्होंने बच्चों की प्रशंसा की। अपने सम्बोधन मे जूदेव ने कहा कि शिक्षा के साथ इसकी गुणवत्ता पर ध्यान देना आवश्यक है। इसलिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्कूलों की शिक्षा का स्तर परखने और इसमें सुधार के लिए यह अभियान शुरू किया है। अभियान के फीडबेक को आन लाइन अपडेट किया जायेगा। इसके आधार पर राज्य सरकार आगे की योजना तैयार करेगी।
*स्कूल भवन और बाउंड्री वाल की मांग:* –
निरीक्षण के दौरान केंदापानी के ग्रामीणों ने स्कूल के लिए भवन और बाउंड्रीवाल की मांग की है। कंदर्प सिंह ने बताया कि स्कूल का सीमांकन ना होने से जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है, जिससे खेल मैदान का अस्तित्व सीमटता जा रहा है। जूदेव ने इस पर पहल और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
*बच्चों के साथ किया मध्यान भोजन :*
कार्यक्रम के बाद शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ भोजन करके छात्र-छात्राओं में उत्साहित दिखे।

Exit mobile version