Site icon Groundzeronews

*खबर का असर:– सरपंच पति की दबंगई मामले में प्रशासन ने लिया संज्ञान, एसडीएम ने अवरुद्ध मार्ग को खुलवाकर दी कड़ी चेतावनी, ग्रामीणों ने ग्राउंड जीरो ई न्यूज का जताया आभार…………..*

IMG 20220704 WA0011

 

कोतबा:- ग्राम पंचायत जामझोर के सरपंच पति चंद्रकुमार पैंकरा के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो कर कोतबा चौकी में लिखित शिकायत देने पहुंचे थे.मामले को लेकर पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामशिला लाल ने तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था।
मामले को लेकर ग्राउंडजीरो ई न्यूज ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था.जहाँ आज सुबह ही बागबहार नायाब तहसीलदार श्रीमती जानकी काठले,आरआई बलराम डनसेना,संबधित पटवारी की टीम ने दबिश देकर अवरुद्ध मार्ग को खुलवाया गया।प्रशासन की इस त्वरित कार्यवाही को लेकर गोलियापारा के ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमार्ग के अतिक्रमण हो जाने को लेकर गोलियापारा के दर्जनों महिलाओं ने कोतबा पुलिस से गुहार लगाई थी. मामले को लेकर पुलिस ने पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य बताकर न्यायालय की शरण मे जाने की सलाह दी थी।
वर्षों से बने सड़क मार्ग को जेसीबी मशीन लगाकर खोद दिये जाने की खबर प्रकाशन के बाद तत्काल संज्ञान में लेकर नायब तहसीलदार बागबहार श्रीमती जानकी काठले अपनी टीम के साथ स्थल निरीक्षण के लिए पहुंची जहाँ ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मोहल्ला गोलियापारा में 17 परिवार के 175 निवासरत लोगों के सामने आवागमन के लिये कोई दूसरा मार्ग नहीं जिससे उनके सामने मुसीबत बना हुआ है। उक्त सड़क 10 वर्ष पूर्व बनी हुई है.और वह एक मात्र आवागमन का साधन है.इसी मार्ग में उनके बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल जाना होता है.गोलियापारा मुख्यमार्ग का निर्माण दर्जनों किसानों ने अपनी अपनी जमीन देकर खुद के जुटाए लगभग पौने दो लाख रुपये से बनवाया गया है.जिसकी लंबाई डेढ़ किलोमीटर के आसपास बताई जा रही है।और इसी मार्ग में वर्तमान सरपंच पति चंद्रकुमार पैंकरा का निजी जमीन भी पड़ता है.और वह इसलिये उक्त सड़क को जेसीबी मशीन लगाकर खुदवा दिया है। ऐसे में सरपंच पति के द्वारा मार्ग अवरुद्ध कर देना परेशानी का सबब बना हुवा था। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद नायब तहसीलदार बागबहार श्रीमती जानकी काठले ने सराहनीय पहल करते हुए उभयपक्ष के मध्य सामंजस्य स्थापित कर बाधित मार्ग को ग्रामीणों के लिए खोलवा दिया है। श्रीमती काठले ने बताया कि मुख्य मार्ग से गोलियापारा हेतु निर्मित सड़क निजी भुमि पर बनी हुई है। जिसमे चंद्रकांत पैकरा सरपंच जयमती पैंकरा के पति की निजी भूमि भी शामिल है।जिसमें चंद्रकांत पैंकरा द्वारा खेती करने हेतु सड़क के कुछ हिस्से में मिट्टी को हटाया गया था जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गया था जिन्हें समझाईस देकर सड़क पुनः चालु करवा दी गई है। इस दौरान गोलियापारा के उपसरपंच श्रीमती नेमहन्ति मिंज,ग्रामीण गंगाधर टोप्पो,फूलकुमारी, ललिता, मीनाकुमारी तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।श्रीमती काठले ने बताया कि उन्होंने दोंनो पक्षो को समझाइश देकर भविष्य में मार्गबधित नही किये जाने की बात कही है.जिसपर सरपंच जयमती पैंकरा एवं उनके पति चंद्रकांत पैंकरा ने भी स्वीकार करते हुये अधिकारियों का आभार व्यक्त किया व किसी प्रकार का विवाद न करने पर सर्वसहमति व्यक्त की गई।साथ ही ग्रामीणों ने राजस्व विभाग का भी धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version