Site icon Groundzeronews

*ख़बर का असर:– बादल खोल अभ्यारण में लकड़ी तस्करी का मामला उजागर के बाद, वन विभाग के “डीएफओ, एसडीओ” का हुआ तबादला, जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्यवाही न होने से नाराज ग्रामीण आज करेंगे धरना प्रदर्शन, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत होंगे शामिल…………*

 

जशपुरनगर।जिले में एक बार फिर ग्राउंड जीरो ई न्यूज का खबर का असर हुआ है। नारायणपुर रेंज क्षेत्र के बादल खोल अभ्यारण में बड़ी मात्रा में लकड़ी तस्करी के मामले में खबर प्रकाशन के बाद वन विभाग द्वारा वन मण्डल जशपुर के एसडीओ एवं एलिफेंट रिजर्व सरगुजा डीएफओ को तत्काल तबादला कर दिया गया है।गौरतलब है की बादलखोल अभ्यारण में लकड़ी तस्करी को लेकर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अभ्यारण में तैनात वन विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए आजाक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत को लिखित शिकायत करते हुए विभाग के उच्च अधिकारियों को प्रतिलिपि सौंपा था,जिसके बाद पूर्व मंत्री ने बादल खोल अभ्यारण पहुंच कर मौके का निरीक्षण किया था, और अभ्यारण में बड़ी मात्रा में वनों की कटाई देख कर मौके पर ही दूरभाष से उपनिदेशक को इस पुरे मामले को अवगत कराते हुए जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए 22 फरवरी को नारायणपुर रेंज कार्यालय के सामने घेराव का नाराजगी जताने का एलान कर दिया था,जिसके बाद वन मण्डल जशपुर के एसडीओ एवं एलिफेंट रिजर्व सरगुजा में डीएफओ प्रभाकर खलखो को तत्काल प्रभाव हटा कर डॉक्टर मेचियो को पदस्थ किया गया है।लेकिन अब अभ्यारण में तैनात जिम्मेदार कर्मचारियों पर किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर आज ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग करेंगे,साथ ही इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, रामप्रकाश पांडे सहित जनजातीय सुरक्षा मंच के पदाधिकारी रवाना हो चुके हैं।

 

Exit mobile version