रायपुर/जशपुरनगर। कुनकुरी विधायक विष्णुदेव साय ने प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद पत्रकारों से बात की। उन्होंने अपने पहले संबोधन में कहा कि वे जनता की उम्मीदों और विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जो गारंटी दी थी, उन गारंटी को मुख्यमंत्री के नाते क्रियान्वित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। श्री साय ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। विष्णुदेव साय ने सभी प्रदेशवासियों का भी आभार व्यक्त किया।