जशपुरनगर। गत वर्ष से बाबा भगवानराम ट्रस्ट , सोगड़ा आश्रम के अध्यक्ष परमपूज्य गुरूपद संभव रामजी द्वारा प्रारंभ कराए गए चक्षु अभियान का आठवा चरण पांचवे शिविर के साथ दिनांक 07.05.2023 रविवार को सम्पन्न हुआ । आठवे चरण का यह पांचवा शिविर ग्राम – सरईटोला , कोनपारा , तहसील- फरसाबहार , जिला जशपुर के श्री चुन्नू राम चौहान अधिवक्ता के आवास पर आयोजित किया गया था । इस शिविर में कुल 652 मरीजो की चिकित्सा की गयी जिसमें नेत्र रोग के 507 मरीजो का परीक्षण कर 361 मरीजो को पावर वाले चश्मे वितरित किए गए वहीं अन्य रोगो के 406 मरीजो का परीक्षण कर उन्हें दवा एवं आवश्यक सलाह दी गयीं । शिविर में मरीजो का नेत्र परीक्षण जशपुर की श्रीमती सविता नन्दे , फरसाबहार के श्री देव चौधरी एवं गुमला के श्री सुनील एक्का ने किया । वहीं अन्य रोगों का परीक्षण अंम्बिकापुर से आये हुए डॉ अर्पण सिंह एवं गुमला के डॉ अविनाश , दंत रोग विशेषज्ञ ने किया शिविर में मरीजों के रक्त परीक्षण का भी व्यवस्था थी । शिविर में 25 मोतियाबिन्द के मरीज भी पाये गये । शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के तेलचित्र पर पूजन आरती पश्चात , नारियल फोड़कर किया गया । शिविर 10:30 से प्रारंभ होकर सांय 5:30 बजे तक अनवरत चलता रहा । शिविर में सराईटोली , पमशाला , पंडरीपानी , बागबहार , अंकिरा , लवाकेरा , कोल्हेनारिया , बारो एवं आसपास के अन्य ग्रामों से ग्रामीण उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि आठवे चरण में कुल पांच शिविर आयोजित किए गए थे । ये शिविर विगत माह में ग्राम – आरा , जशपुर , ग्राम- बिरकेरा , प्रखण्ड सिसई , गुमला झारखण्ड , ग्राम किनकेल , जशपुर , ग्राम – कसीरा , गुमला झारखण्ड एवं ग्राम सराईटोली कोनपारा , फरसाबहार में आयोजित किये गया जिनमें कुल 3749 रोगियों का परीक्षण किया गया तथा 2141 रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 1672 मरीजो को ट्रस्ट द्वारा पावर वाले चश्मे निःशुल्क वितरित किए गए वही 1608 अन्य रोगियों का परीक्षण कर उन्हें दवा भी निःशुल्क प्रदान किया गया । अभी तक चक्षु अभियान के आठवें चरण के समापन तक कुल 7164 रोगियों का परीक्षण किया जा चुका है जिसमें 4269 रोगियों को निःशुल्क पावर वाले चश्में वितरित किए जा चुके है । इस अभियान का नौवा चरण अगले माह से प्रारंभ होगा । आश्रम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 28 मई 2023 रविवार को अघोरपीठ वामदेव नगर , गम्हरिया आश्रम जशपुर में निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें मरीजो को फकीरी पद्धति से निर्मित आयुर्वेदिक औषधि प्रदान की जाती है । इस हेतु भी तैयारी पूरे जोर शोर से की जा रही है ।