Site icon Groundzeronews

*बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा संचालित चक्षु अभियान का आठवा चरण प्रारंभ,प्रथम शिविर में 828 मरीजों का किया गया परीक्षण………….*

IMG 20230410 WA0020
जशपुरनगर।बाबा भगवानराम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा गत वर्ष प्रारंभ कराए गए चक्ष अभियान का आठंवा चरण रविवार 09 अप्रैल 2023 को ग्राम आरा जिला, जशापुर में प्रारंभ हुआ, यह शिविर ग्राम आरा के गांधी चौक के पास स्थित प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में स्थित सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया। शिविर में पूर्व की भांति मरीजो का नेत्र परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार मरीजों को पावर वाले चश्में एवं दवाइयां ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क वितरित की गयी। शिविर में अन्य रोगों के मरीजों का भी निःशुल्क परीक्षण कर उन्हें दवा प्रदान की गयी। मरीजो का नेत्र परीक्षण जशपुर के श्री.पी.कुशवाहा, सविता नन्दे एवं गुमला के सुनील तिर्की द्वारा किया गया तथा अन्य रोगो की चिकित्सा डॉ अर्पण सिंह, अम्बिकापुर द्वारा की गयी । शिविर में मरीजो के निःशुल्क ब्लडशुगर जांच की भी व्यवस्था थी । इस चक्षु अभियान के आठवे चरण के प्रथम शिविर में कुल 828 मरीजो का परीक्षण किया गया जिसमें 518 मरीजो का नेत्र परीक्षण कर 416 मरीजो को पावर वाले चश्में वितरित किए गए वहीं अन्य रोगो के 310 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवा प्रदान की गयी ।
शिविर का प्रारंभ प्रातः 10 बजे परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर पूजन आरती पश्चात प्रारंभ हुआ जो कि लगातार 5 बजे सांय तक चलता रहा। शिविर में 52 मरीज मोतियाबिन्द के भी चिन्हित किए गए जिन्हें जिला अस्पताल में जाकर आपरेशन कराने की सलाह दी गयी। शिविर में दूर-दूर से आए हुए मरीजों ने लाभ लिया। शिविर को सफल बनाने में शाखा गुमला के अजय प्रसाद, आश्रम कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, उदय गुप्ता, गौरी षडंगी, अजय सिन्हा, संजय महापात्र, रतमरीय दास, गम्हरिया जशपुर के श्री संजय अखौरी, संतोष मिश्र, प्रशांत नारायण सिंह, श्रेया सुरभि, वेद तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, अखिलेश यादव सुमित, अंकित के अलावा श्री नरेन्द्र कुमार सिन्हा , जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला जशपुर श्री प्रवीण कुमार सिन्हा, संकुल समन्वयक, श्री कमल दूबे, लेखापाल बी. आर. सी. श्री राजीव साय प्रधान पाठक, प्राइमरी स्कूल आरा एवं श्री जीतवाहन राम, संकुल समन्वयक का विशेष योगदान रहा।
Exit mobile version