जशपुरनगर।बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों को लगातार मोटीवेट किया जा रहा है,ताकि जिले की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे।इस क्रम में सोमवार को एकलव्य जन कल्याण समिति अम्बिकापुर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंझियाडीह एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरंगपानी में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परीक्षा पे चर्चा एवं करियर गाइडेन्स हेतु नि: शुल्क सेमिनार दिया गया।इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंझियाडीह के प्राचार्य गणेश राम यादव,एवं सुरंगपानी प्रभारी प्राचार्या बिमला डनसेना एवम विद्यालय के अन्य अध्यापकगण के साथ सभी अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम में संस्था के सचिव टिकेश्वर यादव एवं इंजीनियर बिरंचि नारायण साहू द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों को उनके कैरियर निर्माण हेतु बेहत्तर मार्गदर्शन देते हुए,जॉब ओरिएंटेड प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी दिया गया।संस्था के द्वारा ग्राफिक्स डिज़ाइन,एनिमेशन,वेब डिज़ाइन एंड डेवलोपमेन्ट और हार्डवेयर इंजीनियर के तौर पर छात्र- छात्राओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर कैरियर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
*एकलव्य जनकल्याण समिति द्वारा स्कूली बच्चों को किया जा रहा मोटीवेट,करियर गाइडेंस हेतु दिया गया निशुल्क सेमिनार………….*
