Site icon Groundzeronews

*विद्युत विभाग ने किसानों को एक माह में 50 हजार से अधिक का थमाया बिल, क्षेत्र के किसानों ने जिला पंचायत सदस्य सालिक साय को कराया अवगत, श्री साय ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लगाया गंभीर आरोप,कहा जल्द हो निराकरण नहीं तो किसानों के साथ करेंगे उग्र आंदोलन……*

 

कांसाबेल,जशपुरनगर।पूरे प्रदेश भर में इन दिनों विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल में भारी गड़बड़ी की मामले सामने आ रही है,किसानों को अनाप शनाप बिजली बिल थमाया जा रहा है,जिससे किसान चिंता में डूबे हुए हैं।लगातार इस तरह के मामले सामने आने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा केवल निराकरण करने को लेकर केवल खानापूर्ति कर रही लेकिन किसानों की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। आज जिले के पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुरोग,महुवाडीह के दर्जनों किसानों ने कांसाबेल के जिला पंचायत सदस्य श्री सालिक साय से मुलाकात कर बिजली बिल में भारी गड़बड़ी की शिकायत करते हुए निराकरण की मांग की है,ग्रामीणों ने उन्हें बताया की एक माह में 30 हजार से 50 हजार से अधिक का बिजली बिल थमाया जा रहा है,जिससे किसान चिंता में डूबे हुए हैं। श्री साय ने किसानों की समस्या को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के लिए कहा है,साथ ही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की किसानों को बिजली बिल हाफ करने की योजनाओं का ढिढोरा पीटने वाली कांग्रेस की सरकार जवाब दे।उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार किसानों को अनाप शनाप बिजली बिल थमाकर उन्हे लूटने का काम कर रही है,किसानों के साथ प्रदेश सरकार अन्याय कर रही हैं,श्री साय ने कहा की किसानों को जल्द न्याय नहीं मिलने पर उनके साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ी आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।इस मौके पर भाजयुमो के दीपक नागेश,लंदन नाग,कोमल नागवसी,दर्शन नाग,फुलचंद राम, रुपसाय राम,सुनील नाग,सुखदेव राम,सोमारू राम मौजूद रहे।

इन किसानों का बिजली बिल आया इतना
1,बालकिशोर राम 66000
2, मोती राम मेहर 26000
3,शंकर प्रजापति 34000
4, मगल दास 29000
5,महेंद्र दास 43000
6, बलु राम 45010
7, गधु राम 58930
8,सोनसाय राम
28320

Exit mobile version