Site icon Groundzeronews

*शहर में बिजली व्यवस्था ध्वस्त,आंख मिचौली से शहरवासी हलाकान,गर्मी और मच्छर से रातों की उड़ी नींद*

जशपुर नगर। आसमान से बरस रही आग से तवे जैसे तप रही धरती से इन दिनों तापमान नित नई ऊंचाइया छू रहा है। गर्मी और उमस से हलाकान शहरवासियों की मुसीबत विद्युत मंडल की लापरवाही बढ़ा रहा है। शहर में बीते 48 घण्टे से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अंधड़ और बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त खम्बे की वजह से आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई थी। जिसे दिन रात मेहनत करके विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने दुरुस्त भी कर लिया। लेकिन,बिजली के आने जाने का सिलसिला अब तक नहीं रुक पाया है। पारा के ऊपर चढ़ने के साथ ही पंखा,कूलर और एसी के चलने से बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे विभाग के ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने लगा है। ट्रांसफार्मर के फेल होने और डीओ गिरने की शिकायतें विभाग को लगातार मिल रही है।
*शिकायत नम्बर आउट ऑफ ऑर्डर-*
गर्मी के दिनों में लोड शेडिंग एक सामान्य समस्या है। बिजली की आंख मिचौली से अधिक शहरवासियों को विद्युत मंडल के लापरवाह कार्यशैली से अधिक परेशानी हो रही है। गुरुवार को शहर के बांकी टोली में एक फेज का लाइन ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से रात भर बन्द रही। परेशान उपभोक्ताओं ने विभाग को इसकी जानकारी देने के लिए विभाग के लेंड लाइन नम्बर पर काल करने की कोशिश की तो यह आउट आफ आर्डर मिला। जबकि विभाग के आला अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के लिए,हेल्प लाइन नम्बर को चालू रखने और त्वरित रिस्पांस का निर्देश दिया गया है। इसका फिलहाल,जशपुर में कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है।

Exit mobile version