Site icon Groundzeronews

*स्व.विश्वबन्धु शर्मा को जिले भर के प्रबुद्धजनों ने दिया श्रधांजलि, सभा मे मार्मिक शब्दों में ज.जा.सु.मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने कहा कि मेरा एक अंग कट गया,पर्यावरण बचाने में रहा है अहम योगदान, उनके होने से जिले में राजनीति, सामाजिक और प्रशासनिक कसावट थी।कांग्रेस जिला अध्यक्ष,पत्रकार संघ,राजा रणविजय सिंह जूदेव के साथ सैकड़ों प्रबुद्धजनों ने भावपूर्ण श्रधांजलि अर्पित किया,देखिये वीडियो…।*

IMG 20220105 WA0133

*जशपुर के योद्धा पुत्र स्व.विश्वबन्धु शर्मा की श्रधांजलि सभा*

 

जशपुर (राकेश गुप्ता,सोनू जायसवाल) :- ग्राउंड जीरो न्यूज के संस्थापक और जिले के होनहार पत्रकार,कवि, अधिवक्ता,साहित्यकार, शिक्षक और एक अच्छे गजलकार स्व.विश्वबन्धु शर्मा के निधन पर जिले के प्रबुद्ध जनों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।यह श्रद्धांजलि सभा बीते दिन स्व. विश्वबन्धुशर्मा के निवास प्रियदर्शी माताराम निवास पर आयोजित की गई।जिसमें जिले के प्रबुद्धजन और जिले के जननेता मौजूद रहे।सभा मे जिस प्रकार से स्व शर्मा के जीवन को प्रबुद्धजनों ने बताया और उससे ना केवल पत्रकार जगत में बल्कि कवियों के बीच और पूरे जशपुर के हृदय में उनके लिए जो सम्मान देखने को मिला उससे प्रतीत हुआ विश्वबन्धु एक योद्धा थे।आइये जानते हैं क्या कहा प्रबुद्धजनों ने

अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने बहुत ही मार्मिक शब्दों में कहा कि “स्व.शर्मा हमारे बीच नही रहे यह विश्वास नही हो रहा है।उनका इस तरह असमय हमे छोड़ कर चले जाना जिले भर के लिए अपूर्णीय क्षति तो है ही वहीं उनके जाने से मेरा एक अंग का कट जाना समझता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि श्री विश्वबन्धु शर्मा का अवधूत भगवान राम से गहरा जुड़ाव था उनके असमय जाने पर कहीं न कहीं भगवान की कोई इच्छा होगी ।

स्व.शर्मा के परममित्र जिले के समाजसेवी अधिवक्ता रामप्रकाश पाण्डेय ने भी पूरे कार्यक्रम का संचालन करते हुए उन्होंने बताया कि स्व.शर्मा एक कलाकार थे।बच्चों के साथ बच्चा और प्रबुद्धजनों के साथ ज्ञानी का रोल अदा करते थे।वो दूसरे के दुख को अपना दुख समझ कर उनका निराकरण करने की पहल किया करते थे।यह सभा टेंट माइक साउंड के बीच इस कारण करना पड़ रहा है क्योंकि उनका पूरा जीवन इसी के बीच बीता है।विश्वबंधु शर्मा की यादें आज भी जशपुर के चौक चौराहों पर स्थित हैं।नगर के प्रमुख जगहों में उन्होंने खुद से कई वृक्ष लगाये हैं।जिसमें उनकी छवि हमेशा दिखती रहेगी है।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने भी बहुत ही मार्मिक शब्दों में कहा कि उनके जाने से पूरा जिला बिलख रहा है।वो एक अच्छे और सच्चे पत्रकार थे।

जिले भर के व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष और एक बड़े व्यवसायी डिम्पल जैन ने भी श्रद्धांजलिअर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे खुद के साथ जोड़ा और समाज सेवा का कुछ अंश सिखाया।आज बहुत दुख की घड़ी है।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है उनके छोटे -छोटे बच्चों का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है।उन्होंने बड़ी बात कहते हुए कहा कि उनके बच्चों के पढ़ाई के लिए उनके परिवार को खर्च की चिंता नही करनी है उनके दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्च वो खुद उठाएंगे।

संवेदना समूह की ओर से भावेश गुप्ता ने बहुत कम शब्दों में कहा कि विश्वबन्धु एक योद्धा थे उनका जाना जिले भर के लिए बहुत बड़ी क्षति है।उन्होंने समाज सेवा का एक नया रूप सिखाया है।

स्व शर्मा के साथ काफी समय बिताने वाले मिथलेश पाठक ने बताया कि इन्होंने अथाह लोगो के हृदय में अपना जगह बनाया था। जिले भर के लोग सूचना सुनते ही सिसक पड़े थे।

वहीं सबसे बड़ी बात यह भी देखने को मिली कि जिला प्रशासन की ओर से जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी PRO नूतन सिद्दार ने भी इस श्रधांजलि सभा मे पूरा समय देते हुए प्रशासन की ओर से श्रधांजलि अर्पित किया।वहीं उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से जितना हेल्प होगा उतना परिवार के लिए करने की कोशिश करेंगे।

सभा को संयोजक ब्राह्मण समाज शिवानन्द मिश्रा, शिक्षक और ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुधीर पाठक,पत्रकार योगेश थवाईत,कांग्रेस के सूरज चौरसिया के साथ प्रबुद्धजनों ने श्रधांजलि देते हुए सभा को सम्बोधित किया।विश्वबन्धु शर्मा की छवि को ऐसे ही समझा जा सकता है कि वो एक जिले के योद्धा थे।उन्होंने जिले को सुधारने में अपना पूरा समय लगाया है।उन्होंने कई पुस्तको का भी विमोचन किया है।जिसमें मुख्य पुस्तकों में उन्मेष,जरा याद करो कुर्बानी,मेरे होने के एहशास,यशस्वी सम्भाव्य जशपुर पत्थर के पहिये जैसे पुस्तकों के प्रकाशन एवम सहयोग किया है।उन्हें अविभाजित मध्यप्रदेश के राज्यपाल के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। श्री विश्वबन्धु शर्मा का परिवार श्री सर्वेश्वरी समूह से जुड़ा है तथा संस्था के अनुरूप ही उनके सभी संस्कार होते हैं इसी कारण वश उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी पूज्य गुरुपद बाबा संभव राम जी के निर्देशानुसार सम्पन्न हुई इस अवसर पर पूज्य गुरुपद बाबा संभव राम जी स्वयं उनके निवास पर आकर परिजनों की ढांढस बंधाये ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से उनकी पत्नी श्रीमती ललिता शर्मा एवम पुत्र सिद्धांत शर्मा ,पुत्री मुदिता शर्मा ,बड़े भाई श्री अरुण शर्मा, श्री तरुण शर्मा सहित जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय त्रिपाठी,सुरेंद्र चेतवानी,श्री विनोद शर्मा, सज्जन बंजारा, मुकेश नायक, दीपक सिंह, गौरव सिन्हा, संतोष चौधरी, योगेश थवाईत ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे  ।

Exit mobile version