Site icon Groundzeronews

*विषय से संबंधित सवालों का जवाब न दे पाने से भड़की डीईओ ने दो महिला शिक्षकों को नोटिस थमा,मांगी यह सफाई………..*

IMG 20221202 WA0054

जशपुरनगर। स्कूल के प्रयोग शाला कार्य में लापरवाही के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने कुनकुरी के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की दो महिला शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। जानकारी के अनुसार डीईओ श्रीमती तिवारी,शुक्रवार को इस स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान,यहां के रसायन की दो महिला शिक्षक कुमारी प्रतिमा कुजूर और श्रीमती जीवनलता खलखो से रसायन और प्रयोग शाला से संबंधित प्रश्न पूछे थे। डीईओ द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार,इन महिला शिक्षकों ने प्रश्न का संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीईओ ने व्याख्याता के पद पर बने रहने की योग्यता पर सवाल उठात हुए,सफाई मांगी है। संतोष जनक जवाब न मिलने पर,सिविल सेवा आचरण संहिता के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।

Exit mobile version