Site icon Groundzeronews

*जशपुर छत्तीसगढ़ की सीमा पर छठ पर्व को लेकर उत्साह, समाजसेवियों ने किया श्रमदान और छठ व्रतियों के लिये पूजा हेतु छठ घाट कर दिया तैयार, देखिये लोदाम का उत्साह…..*

लोदाम/जशपुर। हर वर्ष की तरह जशपुर झारखंड की सीमा पर स्थित लोदाम पंचायत में भी छठ पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। छठ व्रतियों की सुविधा के लिए सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रतिनिधियों ने काफी मेहनत कर यहां के छठ घाट को तैयार किया है और व्रतियों के आवागमन योग्य पूजा स्थल को बना दिया। निर्देश समिति के तत्वाधान में लोदाम छट घाट की साफ सफाई की गई। निर्देश समिति के सचिव हीरा लाल साहू , समाज सेवी जितेन्द्र जायसवाल, श्रवण सिंह के अगुवाई में और निर्देश समिति के युवा साथियो द्वारा लोदाम छट घाट का श्रमदान कर साफ सफाई ओर घाट बधाई का कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि लोदाम में प्रतिवर्ष छठ पूजा बहुत हर्सोउलास तथा धूमधाम से मनाया जाता है। सभी लोदाम ग्रामवासी बड़ चढ़ कर छठ पूजा में भाग लेते है। 2 राज्यों की सीमा पर यह पर्व ना सिर्फ सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत रखता है बल्कि दोनों ही राज्यों के बीच एक सांस्कृतिक संबंध भी है जो समन्वय और संबंधों को बनाए हुए रखता है।

Exit mobile version