कोल्हेंझरिया/जशपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस एवं उनके मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के कुल कार्यकाल 20 वर्ष पूर्ण होने पर 7 अक्टूबर को ग्राम कोल्हेंझरिया में सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हेन झरिया में मरीजो को फल वितरण का कार्यक्रम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए अनेक जनकल्याण कारी योजना चलाया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री नल जल योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अनेक गरीबो के लिए जनकल्याण कारी योजना चलाये जाने के कारण उनके जन्म दिवस और उनके मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के 20 साल के कार्यक्रम के पूर्ण होने सेवा सप्ताह के तहत मरीजो को फल वितरण तथा पौधरोपण कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोल्हें न झरिया में किया। जिसमें मुख्य रूप से चरित्र दास बाबा मंडल प्रभारी पंडरीपानी श्रीमती सुनीति भोय जिला मंत्री,हरदेव यादव मण्डल उपाध्यक्ष पंडरीपानी, केशव यादव मण्डल महामंत्री पंडरीपानी, कृष्ण गोपाल यादव अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा पंडरीपानी, शिव कुमार साय अध्यक्ष अजजा मोर्चा पंडरीपानी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दुब राज पूरी, जनक यादव, जयपाल यादव,चंदन गुप्ता, जयनंदन साय,उमाशंकर पैंकरा,जग देव यादव, पुरनो यादव स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण कोल्हे न झरिया, दलेशर, गंजहियादिह, डोंगा दरहा, जाम टोली, महुवा डीह, डंगबंधि, हथिबेड तेला इन, कुल्हार बु डॉ भेलवा, जोरन्दा झरिया, छर्रा के भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। मंडल प्रभारी चरित्र दास बाबा ने भाजपा के एक एक कार्यकर्ता को जोड़ कर पंडरीपानी मंडल को मजबूत बनाने के लिए आहवान किया तथा श्रीमती सुनीता भोय जिला मंत्री ने कुनकुरी विधानसभा से भाजपा की जीत के सब मिलकर काम करने के लिए संकल्प लिया। शिव कुमार साय ने सफल कार्यक्रम के लिए कृष्ण गोपाल यादव पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष और उनकी टीम को बधाई दी तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।