Site icon Groundzeronews

*सुपर सिक्सटी में चयन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में दिखा उत्साह, पढ़िए किस केंद्र में रहे सबसे ज्यादा परीक्षार्थी रहे शामिल…………*

जशपुरनगर। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के डीएमएफ मद से संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान में पीएससी बैंकिंग एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुपर सिक्सटी स्पेशल क्लास आरम्भ किया जा रहा है।इसके लिए संस्थान के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के शिक्षित बेरोजगार छात्र-छात्राओं को बैंकिंग, रेलवे,एयरफोर्स,एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी और शासकीय क्षेत्र में शासकीय सेवा प्राप्त करने की दिशा में 60 छात्र-छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसमे से मेधावी 30 छात्र और 30 छात्राओं को इस विशेष प्रशिक्षण के लिए इंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से चयन जाना है। आज निर्धारित तिथि 24 फरवरी को निर्धारित चार केंद्रों में प्रतिभागी शामिल हुए।चयनित प्रतिभागियों को संस्थान में निःशुल्क भोजन सहित आवासीय व्यवस्था प्रदान की जायेगी। जिला प्रशासन के द्वारा इस अभिनव प्रयोग से पूर्व में सैकड़ों प्रतिभागी, सहायक प्राध्यापक,एयर फोर्स, थल सेना, राज्य प्रशानिक सेवा अधिकारियों के रूप में चयनित हो चुके हैं। नव संकल्प के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पोषक चौधरी ने बताया कि संस्थान में चयन के लिए मेरिट क्रम के आधार पर प्रथम 30 छात्र एवं प्रथम 30 छात्राओं को निःशुल्क आवासीय व्यवस्था प्रदान की जायेगी। प्रवेश परीक्षा 1 बजे से 2 बजे तक क्रमशःशासकीय महाविद्यालय बगीचा,पत्थलगांव, कुनकुरी एवं जशपुर के एनईएस महाविद्यालय में आयोजित हुई। इस प्रवेश परीक्षा में कुल 2177 फॉर्म जमा हुए थे।जिनमे जशपुर में 334
बगीचा में 73, पत्थलगाँव में 334 व कुनकुरी-में 416 प्रतिभागी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए।
जिला स्तर पर अंतिम रूप से कुल 1157 प्रतिभागी शामिल हुए। रिजल्ट जिला जशपुर के वेबसाइट में परिणाम जारी होने के बाद अपलोड किया जायेगा। चयनित प्रतिभागियों को प्रतिदिन नियमित रूप से क्लास ,डाउट क्लास,लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी,साप्ताहिक टेस्ट परीक्षा,मोटिवेशनल क्लास,रिसोर्स पर्सन क्लास एवं उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन कराया जायेगा।आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज भी क्रमशः आयोजित किये जायेंगे।

Exit mobile version