Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग:- भारी बारिश में भी इस नेता का दिखा तिलस्म, हजारों का हुजूम लेकर निकले सड़क में कहा समय बदलते देर नही लगता,गेडाम मुर्दाबाद का खुले आम लगा नारा… देखिये जशपुर राजनीति की बदलती हुई तस्वीर,सरकार बनाने और गिराने में यहां का क्या रहेगा रोल…*

IMG 20220913 145235

भरी बरसात में जनजातीय सुरक्षा मंच की  निकली डिलिस्टिंग महारैली,

 

जशपुर:- जशपुर जिले की इन दिनों राजनीति गर्माहट ही अलग दिख रही है।इन दिनों पूरे देश मे जशपुर से निकला जनजाति सुरक्षा मंच के नेतृत्व में आदिवासी समाज को लेकर डिलिस्टिंग मांग की रैली कर रही है।जहां पूरे देश मे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लगभग सभी जिले में इस डिलिस्टिंग मांग को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत के नेतृत्व में आंदोलन चलाई जा रही है।आपको बता दें कि इसी डिलिस्टिंग मांग की रैली आज जशपुर जिले के राजनीति हॉटपॉट क्षेत्र का मुख्यालय माना जाने वाला बगीचा में भारी बारिश के बाद भी हजारों आदिवासियों का हुजुम लेकर प्रदेश के कद्दावर आदिबासी नेता गणेश राम भगत सड़क में उतर गये।वहीं सड़क में समर्थक जनजाति सुरक्षा मंच जिन्दाबाद के अलावा हमारा नेता गणेश राम भगत हो का नारा लगाने लगे समर्थकों ने जिले में प्रेम कुमार गेडाम के द्वारा दिया गया विवादित बयान का भी गुस्सा निकाला और प्रेम कुमार गेडाम मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे।बहरहाल इस रैली में बहुत से नारे लगे जिसका धार्मिक और सामाजिक के अलावा राजनीति मानये ही अलग निकाली जा रही है।बताया जा रहा है कि इस बार जशपुर के यह आदिबासी नेता गणेश राम भगत को प्रदेश की बागडोर अलग तरह से सौंपी गई हैं।समाज धर्म बचाने में इनका सबसे ज्यादा आगे बढ़ कर कार्य करना ही बहुत चीजों को बयां करता है।बहरहाल अभी कार्यक्रम चल ही रही है आगे इस कार्यक्रम में क्या कुछ होता है इस विषय को जानने के लिए बने रहिये हमारे ग्राउंड जीरो न्यूज से।

Exit mobile version