Site icon Groundzeronews

*आज के समय भी महिला टोनही के रूप में हो रही प्रताड़ित, आपसी विवाद में पीड़िता को डायन टोनही हो कहकर जान से मारने की नियत से पत्थर से कई बार मारपीट कर चोंट पहुंचाया, शिकायत पर देखिये जशपुर जिला पुलिस की कार्यवाही, आस्ता थाने में इन धाराओं के तहत शुरू हुई कार्यवाही….*

आस्ता/जशपुर। थाना आस्ता क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय प्रार्थिया थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10.10.2021 के दोपहर लगभग 02 बजे प्रकरण का आरोपी समीर केरकेट्टा निवासी माड़ो के द्वारा बुजूर्ग पीड़िता उम्र 70 वर्ष को तुम डायन टोनही हो कहकर आरोप लगाते हुये मार डालूंगा कहते हुये उक्त बुजूर्ग महिला को पत्थर से उसे सिर, हाथ एवं बांह में कई बार गंभीर रूप से मारपीट कर प्राणघातक चोंट पहुंचाया। घटना की सूचना थाना आस्ता को मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी हमराह स्टॉफ के मौके पर जाकर पीड़ित बुजूर्ग महिला को ईलाज हेतु सी.एच.सी. मनोरा भेजा गया, एवं आरोपी की पतासाजी कर अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस द्वारा पीड़ित बुजूर्ग महिला से पूछताछ में आरोपी द्वारा डायन, टोनही कहकर प्राणघातक चोंट पहंुचाना बताया। मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना आस्ता में उपरोक्त अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के *आरोपी समीर केरकेट्टा उम्र 31 वर्ष निवासी माड़ो थाना आस्ता* को दिनांक 10.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️ प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक डी.आर. भगत, स.उ.नि. रघु साय पैंकरा, प्र.आर. 426 राजेष पाल, आर. 754 हरिनंदन साय, आर. 511 नीलकंठ रावटे की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version