दोकड़ा। यहां के हाईस्कूल खेल मैदान में बुधवार शाम से स्व दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में रात्रिकालीन टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ हुआ।शुभारंभ मैच में कांसाबेल क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में बागबहार को 1 रन से पराजित किया। स्व दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता के महाकुंभ का आगाज मुख्य अतिथि भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव एवं बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह,मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद के उपस्थिति में स्व दिलीप सिंह जूदेव के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रंधाजली अर्पित कर किया गया साथ ही मैच का शुभारंभ भी मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर किया गया, अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की नसीहत दी गई।भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने अपने संबोधन में आयोजन समिति की जमकर सराहना की,साथ ही कहा की खेल के माध्यम से खिलाड़ियों में संघर्ष करने की क्षमता बढ़ती है।बजरंग दल जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह जूदेव ने कहा की स्व दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना बहुत ही सराहनीय आयोजन है।भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने अपने संबोधन में आयोजन समिति की जमकर सराहना करते हुए कहा की स्व दिलीप सिंह जूदेव का डंका पूरे विश्व में बजता था,वो ऐसे शख्सियत थे की जो एक बार मिल लेता उनसे उन्हीं का जो जाता था। स्व दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में रात्रिकालीन टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए ,प्रत्येक वर्ष उनके स्मृति में यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किए जाने की बात कही। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कांसाबेल टीम के बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए,कांसाबेल टीम को चौथे ओवर में बागबहार के गेंदबाज कलाम के ओवर में तीन विकेट का झटका लगा जिससे कांसाबेल के बल्लेबाजों की कमर टूट गई,लेकिन पांचवे नबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विपिन ने मैदान के चारों तरफ चौके छक्के जड़कर मैच को रोमांचक बना दिया,निर्धारित 10 ओवर में कांसाबेल की टीम ने 6 विकेट खोकर 75 रन बनाए।कांसाबेल टीम की ओर से सबसे सर्वाधिक रन विपिन ने 3 छक्के एवं 1 चौके की मदद से 31 रन बनाए।वहीं बागबहार टीम के ओर से गेंदबाज कलाम को 3 विकेट लेने में सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बागबहार के बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए रन जोड़ना शुरू ही किए की कांसाबेल के गेंदबाज रोहित ने तीसरे ओवर में बल्लेबाज चिंटू शर्मा को दिवाकर के हाथ कैच थमा कर चलता कर दिया।एक के बाद एक बल्लेबाजों का विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा।छटवे नबर में बल्लेबाजी करने उतरी बल्लेबाज कलाम ने मैदान के चारों तरह चौके छक्के लगाकर मैच को जीत को ओर ले गए।अंतिम गेंद में जीत के लिए बागबहार टीम को दो रनों की जरूरत थी,लेकिन अंतिम गेंद में बल्लेबाज रन आउट होकर विकेट खो बैठी,और इसी तरह कांसाबेल क्रिकेट टीम ने बागबहर को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराकर जीत दर्ज की।बागबहार टीम की ओर से सबसे अधिक कलाम ने दो छक्के और एक चौके की मदद से 20 रन बनाए,वही कांसाबेल टीम की ओर से सबसे अधिक कोला को 2 विकेट हासिल करने में सफलता मिली।दर्शकों ने इस रोमांचक मैच का खूब मनोरंजन किया,मैच के दौरान दोकड़ा के परमानंद गुप्ता ने प्रत्येक छक्के में नगद पुरुरकार देने का एलान किया।जिससे बल्लेबाजों में और अधिक उत्साह देखने को मिला।मैच प्रतियोगिता में स्कोर की जिम्मेदारी रोशन लाल सारथी ने संभाली,अंपायर सरोज यादव एवं सुरेश सिंह तथा कमेंट्री राजकुमार पैंकरा,जयनंदन सिंह ने की।इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित प्रसाद सहित सभी सदस्य गण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।