Jashpur
*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शानदार रहा परीक्षा परिणाम, 97 फीसदी अंक के साथ दीपांशु रहे अव्वल…*
Published
6 months agoon
कांसाबेल/दोकड़ा। जशपुर जिले के दोकड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। संस्था के प्राचार्य सलमोन तिर्की द्वारा सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया एवं आगे और अच्छा प्रदर्शन के लिए आह्वान किया गया। इस विद्यालय में कुल 214 बच्चे अध्ययनरत हैं, जिसमें पूरे विद्यालय में दीपांशु प्रधान 97% अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे। अनुप्रिया लकड़ा 96.66% अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रही और विवेक कुमार मानिक ने 96.50 % अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के सभी बच्चों की सफलता में सभी शिक्षकों का पूर्ण रूप से योगदान रहा। इस कार्यक्रम के दौरान आयुष कुमार गुप्ता, कन्हैया अग्रवाल, रुखसार परवीन,रौशनी जाटवार, जोविता टोप्पो, अंतिम देवी, सरस्वती कुमारी, साहिल गुप्ता, अतुल तिग्गा, आकांक्षा शुक्ला, निकेतन ताम्रकार, मनीषा लकड़ा, प्रतिभा केरकेट्टा, अनिल गुप्ता,अतुल गुप्ता, अमित लकड़ा, पंकज सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।