Site icon Groundzeronews

*सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में डीपीएस का पूरे जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन, 10 वीं में सौम्या व 12 वीं में आकांक्षा रही अव्वल*

जशपुरनगर। दसवीं और बारहवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में यहां के डीपीएस स्कूल का पूरे जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। ज्ञात हो कि इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा को दो भागों में बांटा है, जिसमें पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर माह में संपन्न हुई थी जिसमें डीपीएस का परीक्षा केन्द्र केन्द्रीय विद्यालय जशपुर को बनाया गया था। कोरोना काल होने के बावज़ूद बच्चों ने अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी लगन व समर्पण का भाव दिखाते हुए डीपीएस के विद्यार्थियों ने पूरे जिले में शानदार प्रदर्शन किया। 10 वीं बोर्ड में सौम्या सिन्हा ने 94.4 प्रतिशत, प्रतिभा भारती ने इन्दवार 86.8 प्रतिशत एवं सिमरन ठाकुर ने 86 प्रतिशत अंक हासिल किया। वहीं कक्षा 12 वीं में आकांक्षा झा 93.2 प्रतिशत, अभिनव सिंह 91.5 एवं अफिफा अंजुम ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे जिले में स्कूल को गौरवान्वित किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि का पूरा श्रेय उनके माता-पिता एवं शिक्षकों को जाता है, जिन्होनें इनका उचित मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक ओम प्रकाश सिन्हा ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही उप संचालक श्रीमती सुनीता सिन्हा, प्राचार्य एडमिनिस्ट्रेशन श्रीमती जयंती सिन्हा, प्राचार्य अकादमिक श्रीमती गार्गी चटर्जी एवं उप प्राचार्य एरिक सोरेंग ने छात्रों एवं अभिभावकोे को सफलता की शुभकानाएँ दी। आज डीपीएस के भावी सभी शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माण के प्रति पूरी लगन और निष्ठा से प्रयासरत हैं। उनके इस भाव को देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में यहाँ का रिजल्ट छत्तीसगढ़ में शत् प्रतिशतत होगा और बच्चे सफलता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे।

Exit mobile version