Site icon Groundzeronews

*ससम्मान विदाई:-समारोह में सम्वेदना फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित,आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर सामंजस्य बनाने वाले अधिकारी की हुई सराहना..!*

IMG 20230402 WA0001

 

 

जशपुरनगर:-सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी श्री राजेन्द्र परिहार एसडीओपी जशपुर को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्वेदना सम्मान पत्र सहित साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
सम्वेदना फाउंडेशन द्वारा हमेशा ही गरीब,असहाय और समाज के लिये बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करती आ रही है।

सम्वेदना कार्यालय जशपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।जिसमें प्रमुख रूप से सम्वेदना फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय पाठक,मार्गदर्शन एवं संरक्षक दिलीप कुमार जैन,भावेश गुप्ता सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
सम्वेदना समूह के अध्यक्ष संजय पाठक ने कहा कि एसडीओपी राजेन्द्र परिहार के द्वारा वर्ष 2016 से 30 मार्च 2023 लगभग 7 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी हैं।इस दौरान आम नागरिक और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर सामंजस्य बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही.जिसके योगदान लिये सम्वेदना समूह की ओर से कृतज्ञता व्यक्त करते हुये उनके उज्ववल भविष्य की कामना की हैं।

संरक्षक और मार्गदर्शन भावेश गुप्ता ने बताया कि वाकई श्री परिहार आम जनताओं के बीच आपसी निभाने में बेहतर कार्यकाल रहा।
विदाई समारोह में उन्हें श्रीफल वस्त्र और फूलों का माला पहनाकर विदाई दिया गया। निर्धारित सम्मान पत्र देकर उनकी विदाई की गयी। इस मौके पर संरक्षक दिलीप कुमार जैन ने कहा कि आम जनता एवं पुलिस विभाग की सेवा किए जाने की सराहना करते हुये उन्हें धन्यवाद देते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना किया।

Exit mobile version