Site icon Groundzeronews

*किसान के बेटे ने उतीर्ण की नीट परीक्षा,सफलता पर शिक्षकों और परिजनों ने की प्रसन्नता जाहिर,गवर्मेंट मेडिकल कालेज राजधानी में मिला एडमिशन,डॉक्टर बनकर सेवा करने की जताई ईच्छा..!*

IMG 20230818 WA0162

 

जशपुरनगर: शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डोड़काचौरा, जशपुरनगर के छात्र खेमसागर जड़े ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। खेमसागर को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रायपुर में एम.बी.बी. एस. की पढ़ाई करने के लिये एडमिशन मिल गया है। खेमसागर ने इसी साल सीबीएसई बोर्ड से 12वीं कक्षा 70 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ नीट की भी तैय्यारी, हॉस्टल में रहकर की। ग्राम मदनपुर कर्मी टिकरा , विकासखण्ड पत्थलगांव निवासी खेमसागर के पिता श्री बून्द राम जड़े एक साधारण किसान हैं और माता श्रीमती फुल बाई जड़े गृहणी हैं।
खेमसागर की इस सफलता पर विद्यालय की प्राचार्य सुश्री कमला केरकेट्टा और समस्त शिक्षकों ने खेमसागर और उनके माता -पिता को बधाई, शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

खेमसागर ने बताया कि वर्ष 2019 में कक्षा 9वीं में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जशपुर में एडमिशन लिया था। मैंने इस साल 12वीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से और नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। 11 वीं, 12वीं की पढ़ाई करते हुए मैंने नीट की तैयारी हॉस्टल में रहकर की। स्कूल के शिक्षकों ने मेरा मार्गदर्शन किया, मेरा उत्साह बढ़ाया। मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे प्रेरणा दी, मुझे सहयोग किया । अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल की प्राचार्य के साथ सभी शिक्षकों को देना चाहूंगा।

Exit mobile version