Site icon Groundzeronews

*वेतन विसंगति दूर कराने लड़ेंगे लड़ाई फेडरेशन : अजय कुमार गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष, वेतन विसंगति दूर नही होने से नाराज जशपुर जिले के 4000 सहायक शिक्षक फेडरेशन के साथी, राजधानी- रायपुर में 05 सितम्बर 2021 को करेंगे,वेतन विसंगति सुधार पदयात्रा अधिकार रैली मुख्यमंत्री निवास घेराव….*

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष -अजय कुमार गुप्ता एवम जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोय ने सयुंक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश भर के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक विगत कई वर्षों से वेतन विसंगति का दंश झेलते आ रहे हैं। व्याख्याता एवम शिक्षक एल्बी की तुलना में सहायक शिक्षकों का वेतनमान बहुत कम निर्धारित किया गया है, जिससे सहायक शिक्षकों को हर महीने 10 से 15 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है, और ये नुकसान हर महीने बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता में आने से पहले “वेतन विसंगति दूर करने” का वादा किया था, किन्तु ढाई साल बीत जाने के बाद भी इस दिशा में शासन द्वारा कोई प्रयास नही किया गया है, जिससे सहायक शिक्षकों में सरकार के प्रति गम्भीर नाराजगी देखी जा रही है।सरकार की वादा खिलाफी से नाराज होकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा आगामी 05 सितम्बर 2021 को राजधानी- रायपुर में चारों दिशाओं से पदयात्रा अधिकार रैली कर मुख्यमंत्री निवास घेराव करने का निर्णय लिया गया है, ताकि सरकार को उनका वादा याद दिलाया जा सके। इस पद यात्रा अधिकार रैली द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम में 05 सितम्बर 2021 को हमारे जशपुर जिले के सभी 08 विकासखण्ड के प्रत्येक संकुल से सभी सहायक शिक्षक साथी धरना मे सम्मिलित होंगे।सभी ब्लॉक में संकुल में वेतन विसंगति सुधार पद यात्रा की तैयारी जोरों पर है सभी संकुल संकुल में बैठक आहूत किया जा रहा है आज दिनांक 27 अगस्त 2021 को फरसाबहार ब्लॉक के गनझियाडीह संकुल में बैठक आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष नरेश यादव,जिला सन्गठन मंत्री सम्पति साय पैंकरा,संकुल अध्यक्ष सतीश राजपूत,चंद्रिका पैंकरा, उतरा गोपाल,सुषमा सिंह,जयंती एक्का,त्रिवेणी पटेल,गायत्री पैंकरा,पुष्पा पैंकरा,संजय पैंकरा,मकदली टोप्पो,उदयनाथ,ह्रदय राम,राजमेत, भुवनेश्वर कालो,हरा पैंकरा,दुलार चौधरी,जलजीत साय, डमरूधर यादव,तुलसी साहू,उपस्थित थे।

वेतन विसंगति दूर कराने हेतु लगातार संगठन द्वारा संकुल,जोन व ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जशपुर जिले के सभी प्रांतीय टीम- अजय कुमार गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रदेश सयुंक्त सचिव मनोज अम्बष्ट,जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोय,जिला प्रवक्ता-एलन साहू,जिला मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता, सचिव-सागर यादव महिला कोषाध्यक्ष ममता बंजारा, राजकुमारी भगत, जिला उपाध्यक्ष मेघश्याम, प्रवीन साय, जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुर्रे एवम 08ब्लाक अध्यक्ष गण- नरेश यादव , कायमअली, भरत यादव , प्रेमशंकर यादव, लवकुमार गुप्ता, प्रेम शास्त्री , अवनीश पांडे ,कमलेश के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है, सहायक शिक्षकों द्वारा रायपुर में फेडरेशन की जनसैलाब लाने हेतु लगातार दिन-रात मेहनत संगठन के पदाधिकारियों व साथियों द्वारा किया जा रहा है।

Exit mobile version