जशपुरनगर।जिले की हाइवे पेट्रोलिंग टीम घायल लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।सड़क में घायल पड़े हुए लोगों को हाइवे पेट्रोलिंग की टीम द्वारा इलाज के लिए तत्परता दिखाते हुए तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा रहा है,जिससे समय से गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज मिल जाने से जान बच रही है।शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंच राष्ट्रीय राजमार्ग 43 रामबंध समीप मोड़ पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया,जिससे एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगी तथा एक व्यक्ति को मामूली चोट लगी।वही राष्ट्रीय राजमार्ग में गुजर रही हाइवे पेट्रोलिंग जशपुर की टीम की नजर उन पर पड़ी,उसके बाद घायलों की मदद के लिए तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया,जिनका इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है की घायल व्यक्ति थाना नारायणपुर क्षेत्र के जोकारी बेहराटोली के संजय राम पिता देवनाथ राम,एवं सत्यपाल सिंह पिता गोरखनाथ बताया जा रहा है।घायलों को अस्पताल पहुंचाने में हाइवे पेट्रोलिंग की टीम के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अंथरेश किंडो,आरक्षक 716 पवन चौहान, यातायात आरक्षक 501 बिलचदान एक्का,आरक्षक 154 सोहन साय पैंकरा का विशेष योगदान रहा।