Site icon Groundzeronews

*fit-cop fit-city:-के तहत 200 आमनागरिक लोगों ने लिया भाग,पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने हरीझंडी दिखाकर किया दौड़ का शुभारंभ,..सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित कर,पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग योजना से आम नागरिकों को जोड़कर,लाभान्वित करने का उद्देश्य..!*

1667648068334

 

जशपुनगर,अंबिकापुर:- पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे fit-cop fit-city कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 05.11.2022 को 6 कि. मी. दौड़ का आयोजन सांडबाढ़ बैरियर से शुरू होकर बकिरमा चौक तक किया गया। आयोजन मे पुलिस के अधिकारी / कर्मचारी एवं आमनागरिक के द्वारा उत्साह पूर्वक बढ़–चढ़कर लगभग 200 कि संख्या मे भाग लिया गया एवं ओपन जिम बकिरमा मे फिट-कॉप फिट-सिटी के तहत कुशल प्रशिक्षक के द्वारा योग एवं प्राणायाम एवं जुम्बा करवाए गए।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) ने कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि सरगुजा पुलिस द्वारा आम नागरिकों के हित मे निरंतर बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं, प्रत्येक आयोजन में जिले की पुलिस अधीक्षक का स्वयं उपस्थित होकर आम नागरिकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन कराना निश्चित ही प्रशंसनीय है।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा कार्यक्रम के उदबोधन मे कहा गया कि सरगुजा पुलिस द्वारा आम नागरिकों के सामर्थ्य को बढ़ाने, एवं कम्युनिटी पुलिसिंग के द्वारा गांव गांव के व्यक्ति को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिससे प्रभावी पुलिसिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके एवं आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास जागरूक हो।

दौड़ मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागीयों मे महिला वर्ग से प्रथम रोमा यादव, द्वितीय सीमा मरकाम एवं तृतीय सुनैना एवं पुरुष वर्ग से प्रथम राहुल सिंह, द्वितीय उमेश्वर राम और तृतीय दिवाकर सिंह को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक श्री इमानुएल लकड़ा, रक्षित निरीक्षक श्री जयराम चरमाको, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक श्री रुपेश नारंग, चौकी प्रभारी मणिपुर श्री सरफराज फिरदौसी, श्री विजय दुबे, श्री विवेक शुक्ला, नितिन सिंह रमन मण्डल, अनिल परिहार एवं पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं आमनागरिक बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

Exit mobile version