Site icon Groundzeronews

*सस्ती लोकप्रियता के लिए, जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहें हैं कांग्रेसी : श्रीमती गोमती साय, घाघरा अग्निकांड पर भड़की सांसद, अपने ही सरकार के गाइडलाइंस का पालन न करने का लगाया आरोप…….*

IMG 20221208 134426

 

जशपुर नगर। सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए कांग्रेस,जनता की सुरक्षा और जीवन को खतरे में डाल रही है। पहले,बिना की पूर्व तैयारी और सुरक्षा मापदंडों को पूरा किए,छत्तीसगढ़ ओलंपिक के नाम पर प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं का जीवन खतरे में डाल दिया। कांग्रेस की सस्ती राजनीति के कारण रायगढ़ और जशपुर जिले में दो प्रतिभावान खिलाड़ियों को असमय ही अपना जीवन गवाना पड़ा। अपने इस पाप
से कांग्रेस कभी मुक्त नहीं हो पाएगी। उन्होंने जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के घाघरा में जशपुर विधायक विनय भगत द्वारा आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान हुए अग्निकांड पर प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि
इस बड़ी घटना के लिए जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। घटना स्थल के आसपास
बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित थे। इस बात की जांच की जानी चाहिए कि इस कार्यक्रम के आयोजन की विधिवत अनुमति ली गई थी या नही? अगर ली गई थी तो आयोजको ने प्रशासन को जनसमुदाय की संख्या से अवगत कराया था या नहीं? क्योंकि प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए जो नियम तय किये है,उसमें यह भी शामिल है। सांसद ने घाघरा में आयोजित कार्यक्रम में जनसमूह की सुरक्षा व्यवस्था की जांच और दोषियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

Exit mobile version