Site icon Groundzeronews

*क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा युवा मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, भाजपा नेता नितिन राय ने ग्रामीणों की मांग पर सड़क, पुल, डॉक्टर जैसे गम्भीर समस्या को लेकर जशपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…..*

 

सिंगीबहार/जशपुरनगर। :- मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष ने अपने क्षेत्र में विकास से पिछडे ग्रामपंचायतों में सड़क पुलिया सहित डॉक्टर की कमी को पूर्ण करने के लिए जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे को ज्ञापन सौपा है। जानकारी अनुसार नागलोक क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी (फेंटा) एवं भाजपा नेता नितिन राय ने ग्रामीणों की मांग पर सड़क ,पुल ,डॉक्टर जैसे गम्भीर समस्या को लेकर जशपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर जल्द प्रस्तावित कर पूर्ण करने को कहा है । जिसमे विशेष रूप से ग्राम पंचायत तपकरा के ग्राम झिलीबेरना मुहल्ले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पक्की सड़क एवं खेत के पास गाड़वाल निर्माण वही मुख्य मार्ग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा तक कांक्रीट सड़क निर्माण ,पशुचिक्तिशालय में एआई की स्थापना एवं बाउंड्रीवाल के साथ छत मरम्मत एवं लवाकेरा -तपकरा -कुनकुरी सड़क मरम्मत के लिए साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केरसई में एमबीबीएस डॉक्टर को पदस्थ करने को लेकर जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे को ज्ञापन दिया गया है । साथ ही जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गोपाल कश्यप ने कहा है कि तपकरा -कुनकुरी लवाकेरा मार्ग को जल्द चलने लायक नही बनाया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे ।

Exit mobile version