Site icon Groundzeronews

*पूर्व विधायक युडी मिंज का बयान देशवासियो की भावनाओं को आहत करने वाला, तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए : सालिक साय*

IMG 20250427 WA0010

जशपुरनगर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के नेता हुए भूपेश बघेल के मुख्यमंत्रीत्व काल में संसदीय सचिव रहे युडी मिंज के बयान को देशद्रोह और देशवासियों की भावनाओ को आहत करने वाला बताते हुए जिला पंचायत जशपुर के अध्यक्ष सालिक साय ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए हमले में देश ने 26 लोगो को खोया है। पाकिस्तान और आतंकवादियों के इस कायराना करतूत से लोगो में दुख के साथ गुस्से का उबाल भी है। उन्होंने कहा कि यह हमला अन्य आतंकी हमलों से इस मायने में अलग है कि आतंकियों ने धर्म के आधार पर देश को तोड़ने का प्रयास कर हमारी कौमी एकता और अखंडता को चुनौती देने का प्रयास किया। देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आतंकियों से कल्पना से परे सजा देने का संकल्प लिया है। संकट की इस घड़ी में सारा देश एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है। ऐसे पूर्व संसदीय सचिव युडी मिंज का बयान उनको कुंठित मानसिकता को दर्शाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने कहा की भारत की सेना के साथ देश के एक अरब से अधिक जनता की दुवाओ की ताकत है। हमारी सेना एक साथ पाकिस्तान और चीन से निबटने का माद्दा रखती है। सेना ने पहले भी पूरे विश्व के सामने अपने शौर्य और साहस से विश्व का नक्शा बदला है। और अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी ऐसा करके दिखाएगी। लेकिन हमारी सेना की इस ताकत को युडी मिंज जैसे लोग शायद नहीं जानते या जानते हुए भी निम्न स्तर की राजनीति करने पर उतारू है।

Exit mobile version