Site icon Groundzeronews

*बाबा भगवान राम ट्रस्ट का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न, निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी…*

IMG 20250131 WA0009

जशपुरनगर। बाबा भगवान राम ट्रस्ट जशपुर का 65 वॉ स्थापना दिवस 30 जनवरी गुरूवार को ट्रस्ट के मुख्यालय “ब्रम्हनिष्ठालय” सोगड़ा आश्रम में सोल्लास मनाया गया। इस पुनीत अवसर ट्रस्ट के उद्देश्यों के अनुरूप एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया एवं जरूरतमंद वृद्ध जनों के बीच कंबल, साड़ी एवं बालिकाओं के बीच वस्त्र वितरण भी किया गया।

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, खरसोता, विकासखण्ड-मनोरा जिला जशपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 701 मरीजों की चिकित्सा की गयी जिसमें नेत्र संबंधी 471 मरीजों को नेत्र परीक्षण कर 442 मरीजों को ट्रस्ट द्वारा पावर वाले चश्में वितरित किये गये वहीं अन्य रोगो के 230 मरीजों का जांच उपरांत उन्हें दवांए प्रदान की गयी। शिविर में 25 मोतियाबिन्द के भी मरीज पाये गये वहीं लगभग 28 मरीजों का रक्त परीक्षण भी किया गया।

शिविर का शुभांरभ प्रातः 10.30 बजे ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव राम जी के चित्र पर विधिवत पूजन आरती पश्चात नारियल फोड़कर किया गया। मरीजों का नेत्र परीक्षण श्री टी.पी. कुशवाहा एवं श्रीमति सविता नन्दे जी द्वारा किया गया वहीं अन्य रोगो के लिए जशपुर के वरिष्ट सर्जन डॉ. आर. के. सिंह जी ने अपनी सेवाए प्रदान की। शिविर में जरूरतमंद लोगों एवं बालिकाओं के बीच कंबल, साड़ी एवं वस्त्र वितरण भी किया गया।

शिविर को सफल बनाने में श्री प्रवीण कुमार सिन्हा, श्री कमल दूबे, श्री तरूण कुमार पटेल ओहदार जी एवं श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा गुमला के श्री कृष्ण कुमार गुप्ता. मुन्ना जी गौरी षाडंगी, श्री उदय गुप्ता, मोहन गोप, के साथ गम्हरिया आश्रम के प्रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह (मामा) वेद प्रकाश तिवारी शंकर यादव एवं सोगड़ा आश्रम के श्री अनुराग सिंह, शम्भू अग्रवाल व संघर्ष साय का विशेष योगदान रहा।

सांयकाल में ट्रस्ट के मुख्य कार्यालय का दीपो से श्रृगांर कर विशेष पूजा-अर्चना, आरती कर राष्ट्र एवं जनकल्याण हेतु कामना की गयी।

Exit mobile version