Site icon Groundzeronews

*दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चार लोगों की चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका..!*

IMG 20250806 WA0003

कोतबा:-जशपुर जिले में गौ तस्करी व गौ हत्या के मामलों पर लगाम कसने के लिए जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद को बड़ा प्रतिसाद मिला हैं.लेकिन जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र में अज्ञात मवेशी चोरों ने नया तरीका अपनाते हुये एक ही रात में चार पशुपालकों के पांच गायों की चोरी हुई हैं. जिसमें दो दुधारू गाय और तीन गर्भवती गाय शामिल हैं।
इस घटना से पशुपालकों में चिंता बनी हुई है कि अब चोरों ने घर के आसपास बैठी और घूम रही गायों को निशाना बनाया हैं.चिंता की बात है कि जिन पशुपालकों के गायों की चोरी हुई हैं.वे प्रतिदिन एक समय में दो से चार लीटर दुध देती थी.जिनका बछड़ा महज 20 दिन से दो माह तक के हैं. ऐसे हालात में बछडों का चिल्ला-चिल्ला कर बुरा हाल है.किसी तरह सेवा जतन कर उनकी देखभाल पशुपालक कर रहें हैं।
नगर के कारगिल चौक निवासी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बीते शनिवार को उनकी गाय घर के पास खड़ी थी.वे घर घुसाने का प्रयास किये तो गाय नहीं गई.लेकिन सुबह गाय लापता मिली काफी खोजबीन के बाद भी गाय नही मिली.उन्होंने बताया कि गाय सुबह 2 लीटर दूध देती थी.और उसका बछड़ा 2 माह का हैं.उन्होंने आशंका जताई है कि उनके गाय को तस्करों के द्वारा ले जाया गया हैं.
दूसरी घटना उसी दिन रात को रायगढ़िया चौक निवासी जीवन बंजारा का कहना है कि उनकी अच्छे नस्ल की गर्भवती देशी गाय थी.कभी-कभी फंदा तोड़कर आसपास घास खाने निकल जाती थी.लेकिन उसी शनिवार से घर से बाहर निकली लेकिन काफी खोजबीन के बावजूद उन्हें नही मिली.

तीसरी घटना उसी रात नगर के वार्ड क्रमांक 8 के निवासी बंधापलिया नामक का है.उनका कहना है कि उनकी गाय कभी भी अपने बछड़े को छोड़कर नही भागी थी.उसी रात अचानक वह निकल गई.और वापस नही आई उन्होंने बताया कि उनका बछड़ा लगभग 25 दिन का हैं. वह प्रतिदिन अच्छी दूध देती थी.गाय के चोरी हो जाने से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ ही बछड़े की सेवा में भारी परेशानी हो रही है।

चौथी घटना वार्ड नंबर 20 स्व.तुलसी चौहान के घर की है जो उसी शनिवार रात दो गर्भवती गाय जो माँ बेटी थी वे भी लापता हो गई हैं।
*तस्करी की आशंका..!*
पीड़ित पशुपालकों ने उनके गायों की चोरी एक ही रात में हुये घटना को मवेशी तस्करी से जुड़े लोगों की होनी की आशंका व्यक्त किया हैं. उनका कहना है कि नगर के मुख्यमार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने से चोरों की पहचान किया जा सकता हैं. पालकों ने कहा कि कोतबा से महज 25 से 30 किलोमीटर में उड़ीसा में लगने वाले मवेशी बाजार सिक्काजोर है जहां हर सप्ताह बड़ी मात्रा में मवेशियों के बाजार लगता है.जिसे बूचड़खानो में भेजने के लिये विभिन्न प्रान्तों में भेजा जाता हैं।

*बीते वर्ष भी इसी बरसात में हुई थी गर्भवती और दुधारू गायों की चोरी..!*
गत वर्ष भी इसी तरह बरसात के मौसम में नगर के सवित निखाड़े,कन्हैया शर्मा,विजय बंजारा, प्रेम बंजारा सहित अन्य लोगों के दर्जनों मवेशियों की चोरी हुई थी.किसानों के लाख खोजने के बाद भी उन्हें नहीं मिली।

*वर्शन..!*
शशि मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक जशपुरनगर।
आपके माध्यम से जानकारी मिल रही हैं.मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी को बोलता हूं कि घटना रात को नगर के सभी मुख्यमार्गों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले साथ ही मवेशी तस्करी में शामिल लोगों की पतासाजी करें।

Exit mobile version