Site icon Groundzeronews

*बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर हुआ सम्पन्न, शिविर में कुल 128 मरीजों को संस्था द्वारा निर्मित मिर्गी रोग की फकीरी एवं आयुर्वेदिक दवाई किया गया वितरण….*

IMG 20241111 WA0013

 

जशपुरनगर। अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया, जशपुर में गत दिनांक 10 नवम्बर 2024 रविवार को बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में कुल 128 मरीजों को संस्था द्वारा निर्मित मिर्गी रोग की फकीरी एवं आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया गया। इन मरीजों में पाँच साल से कम के 3 बच्चे भी थे।

शिविर का शुभारम्भ प्रातः 04:00 बजे परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी के चित्र पर विधिवत पूजन-आरती उपरान्त प्रारम्भ किया गया। चूंकि मिर्गी की यह फकीरी दवा पान के पते पर सूर्योदय के पूर्व ही देने का विधान है इसलिये अधिकांश मरीजों को उनके सहयोगियों के साथ एक दिन पूर्व ही आश्रम में बुला लिया गया था। प्रातः पूजन उपरान्त उन्हें फकीरी दवा दी गयी और साथ में मिर्गी की आयुर्वेदिक दवा भी वितरित की गयी। दवा वितरित करने हेतु विशेष रुप से वैद्य रंजीत सिंह जी एवं उनके सहयोगी श्री धर्मेन्द्र सिंह जी एवं सौरभ चौधरी जी को आमंत्रित किया गया था। शिविर में जशपुर जिले के अतिरिक्त पत्थलगांव, सिंगीबहार, तपकरा, बलरामपुर, अम्बिकापुर, कुसमी, जांजगीर चांपा, रायगढ, मुंगेली, भाटापारा, रायपुर, गुमला, घाघरा, सिमडेगा, राँची, धनबाद आदि क्षेत्रों से मरीज उपस्थित थे। दवा वितरण पश्चात् वैद्य रंजीत सिंह जी द्वारा औषधि सेवनकाल में किये जाने वाले परहेज एवं सावधानियों को विस्तार से बताया गया।

अगला शिविर पुनः तीन माह के बाद 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को इसी अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया आश्रम में आयोजित किया जायेगा। शिविर को सफल बनाने में सत्येन्द्र सिंह मामा, अखिलेश यादव, शंकर यादव, वेद तिवारी, शिवम अक्षय सिंह, संतोष सोनी, देवव्रत लाल, अनन्त शाहदेव एवं पी०के० श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

उल्लेखनीय है कि बाबा भगवान राम ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन में विगत कई वर्षों से किये जा रहे ऐसे मिर्गी चिकित्सा शिविरों में अनेकानेक मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। अभी इसी महीने 24 नवम्बर 2024 को श्री सर्वेश्वरी समूह, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पडाव, वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है। इस हेतु अधिक जानकारी के लिये मो0नं0- 7275201742, 9311737720, 8299342231 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version