Site icon Groundzeronews

*विश्व मौखिक स्वास्थय दिवस पर मुख्यालय में आयोजित की गई निःशुल्क चिकित्सा शिविर, दंत चिकित्सक, होम्योपैथी ,फिजियोथैरेपी के चिकित्सक रहे मौजूद, 220 रोगियों का किया का उपचार………..*

कांसाबेल। विश्व मौखिक स्वास्थय दिवस पर यहां के तहसील मुख्यालय स्थित बाजार डांड में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 220 रोगियों का उपचार भी किया गया।होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ वी रस्तोगी ने बताया की विश्व मौखिक स्वास्थय दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है,और मौखिक स्वास्थय के मुद्दों और मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में वैश्चिक जागरूकता बढ़ाने के लिए यह अभियान की शुरू हुई थी।ताकि स्वास्थय संघ और आम जनता एक साथ मिलकर काम कर सकें।इस शिविर में मुख्य रूप से दंत चिकित्सक डॉ गीतिका कुजूर, फिजियोथेरेपी में सेवा दे रहे डॉ ममता भगत द्वारा शिविर में सैकड़ों लोगों ने दांत एवं स्वास्थय परीक्षण कराकर परामर्श एवं होम्योपैथी उपचार तथा स्टिक वाकर आदि का लाभ प्राप्त किए।

Exit mobile version