Site icon Groundzeronews

*दोस्ती सप्ताह का चौथा दिन भी रहा खास, समर्पित चाइल्ड लाइन 1098 जशपुर के कार्यक्रम में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को बच्चों के द्वारा फ्रेंडशिप बैंड बांधा गया, यातायात प्रभारी ने बच्चों को दी महत्वपूर्ण जानकारी…विश्वास अभियान के तहत चाइल्ड लाइन के बच्चों को यातायात कार्यालय परिसर में घुमाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई।*.*

जशपुरनगर। समर्पित चाइल्ड लाइन 1098 जशपुर के द्वारा आज दोस्ती सप्ताह के चौथे दिन दिनांक-17/11/2021 को प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष को बच्चों के द्वारा फ्रेंडशिप बैंड बांधा गया। जिनके द्वारा बच्चों को दोस्ती सप्ताह की शुभकामनाएं दी व बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने तथा बच्चों की उज्जवल भविष्य हेतु अपनी योगदान देने की बात कही गई। जिसके , पश्चात पुलिस यातायात कार्यालय जाकर सूबेदार सौरभ चंद्राकर जी को फ्रेंडशिप बैंड बांधा गया तथा सूबेदार महोदय के द्वारा ट्रैफिक से संबंधित बच्चों को कानूनी जानकारी देते हुए कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया। जहाँ बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सवाल किए गए जिसमें यातायात में तीन रंग के लाइट ही क्यों होते हैं 3 से अधिक या कम क्यों नहीं होते हैं। इस प्रकार की और भी कई सवाल किए जिनका सूबेदार महोदय ने बहुत ही अच्छे से बच्चों को समझाया और भ्रमण भी कराया गया । जिससे बच्चे काफी उत्साहित हुए और प्रेरणा लेते हुए बड़े होकर पुलिस बनने के इच्छा जाहिर किया । जिसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग जाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को बैंड बांधा और श्रम विभाग में भी जाकर दीनबंधु तांडी व उनके स्टाफ को फ्रेंडशिप बैंड बांधा गया। आज के इस कार्यक्रम में बच्चे सभी विभागों की जानकारी प्राप्त कर बहुत ही खुश और उत्साहित हुए।

🔶 *बाल सुरक्षा सप्ताह, विश्वास अभियान के तहत चाइल्ड लाइन के बच्चों को यातायात कार्यालय परिसर में घुमाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई।*
——–000———–
➡️बाल सुरक्षा, विश्वास अभियान के तहत आज दिनांक 17/11/2021 को यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर एवं टीम के द्वारा चाइल्ड लाइन जशपुर के टीम मेंबर एवं बच्चों को यातायात कार्यालय में भ्रमण कराकर यातायात नियमों एवं संकेतों, लाइसेंस बनवाने, स्पीड राडार गन, ब्रीथ एनालाइजर एवं बॉडी वार्न कैमरा को मौके पर दिखा कर इनकी उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
ट्रैफिक सिग्नल के बारे में चाइल्डलाइन के बच्चों द्वारा पूछा गया?
यातायात प्रभारी द्वारा रेड लाईट, यलाे लाईट, ग्रीन लाईट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया । इस कार्यक्रम में यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर अंजना देवी केंद्र समन्वयक, रमा जावलकर, अमितेश प्रजापति अमित तीडू, सुजाता भगत, प्रधान आरक्षक 107 अनंत मिरास किस्पोट्टा, आरक्षक 726 ललित बखला,आरक्षक 154 सोहन साय पैकरा उपस्थित थे।

Exit mobile version