Site icon Groundzeronews

*मुख्यमंत्री निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विराजे गणपति महाराज, गणपति बप्पा की जयकारा से गूंजा परिसर……*

IMG 20250827 WA0014 scaled

जशपुरनगर। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निजी निवास बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय में गणपति महाराज की स्थापना बड़े ही विधि-विधान और श्रद्धा भाव से की गई। पूजा-अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा।मुख्यमंत्री निवास परिसर में गणपति बप्पा की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई, जहां स्थानीय श्रद्धालुओं ने मिलकर भगवान श्री गणेश का स्वागत किया। इस अवसर पर गणपति जी की आरती, पुष्प अर्पण और प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से भगवान श्री गणेश से प्रदेश की खुशहाली समृद्धि और सुख-शांति की कामना की। गणपति उत्सव के दौरान 11 दिनों तक प्रतिदिन विविध धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होंगे। भक्तों के लिए सुबह-शाम आरती और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।सीएम कैंप कार्यालय में गणपति स्थापना के इस आयोजन से पूरा परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर हो गया है।

Exit mobile version