Site icon Groundzeronews

*गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तु जल्दी आ के गीत के साथ पूरे भक्ति भाव के साथ गजानन को दी गई विदाई*

IMG 20220904 WA0034

कांसाबेल।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कांसाबेल के राजीवनगर में बड़े ही धूम धाम से गौरी पुत्र श्री गणेश जी की स्थापना की गई थी। प्रतिदिन गौरी पुत्र श्री गणेश जी के सुबह शाम भक्तिमय वातावरण में आरती के समय काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर विघ्न विनाशक श्री गणेश से मंगलकामना की है । राजीव नगर में श्री करम सिंह सिदार जी के कॉम्प्लेक्स में विगत 15 वर्षों से सार्वजनिक गणेशउत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी बच्चो में गणपति उत्सव को लेकर काफी उत्सुकता थी बच्चो ने भी गणपति के भजन गा कर, नाचकर गजानन को रिझाया।आज पाचवे दिन श्री गणपति विसर्जन के आकर्षक झांकी निकाली गई । भक्तगण गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तु जल्दी आ, के गीतों के साथ झूमते रहे। श्री गणेश विसर्जन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में भक्त गणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।। गणपति उत्सव के आयोजन में मुख्य रूप से श्री करम सिंह सिदार, श्री शेखर सिंह राठौर, श्री परमेश्वर तिर्की, श्री मनोज कुमार पैंकरा, श्री अमींद राम, श्री रामचन्द्र निषाद, प्रदीप कुमार नायक का सक्रिय भूमिका रही।।

Exit mobile version