Site icon Groundzeronews

*बगीचा :- मकरभंजा जलप्रपात जा रही पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिरी, बाल बाल बचे कार में सवार लाेग, सबने मिलकर किया रेस्क्यू….*

बगीचा/जशपुर। बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत महनई स्थित प्रसिद्ध जलप्रपात मकरभंजा देखने जा रहे पर्यटक की गाड़ी महनई के समिप खाई में जा गिरी। घटना भयावह थी और बाल बाल बचे कार में सवार लाेग। बड़ी दुर्घटना और खाई में गिरने के बाद भी कार में सवार किसी भी व्यक्ती काे चाेट नही आई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दाेपहर रायगढ़ से एक कार क्रमांक CG13AM7899 में सवार हाेकर दाे लाेग मकरभंजा जा रहे थे तभी कार अनियंत्रित हाेकर खाई में जा गिरी,पर राहत की बात है कि कार में सवार किसी व्यक्ती काे चाेटें नही आई हैं। फिलहाल ग्रामीणाें की मद्दत से जेसीबी लाकर कार काे खाई से निकालने कोशिश की गई और रेस्क्यू किया गया। क्षेत्र में सावधानी के बोर्ड नहीं लगे हुए हैं और पर्यटकों के लिए इस प्रकार के स्थान काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं।

Exit mobile version