Site icon Groundzeronews

*जनपद के सभागार में हुई सामान्य सभा की बैठक, विधायक रामपुकार सिंह हुए शामिल, “अधिकारियों को दो टूक” में कहा प्रदेश सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की न बरतें कोताही, वन अधिकार पट्टा का भी किया वितरण………………*

कांसाबेल।बुधवार को कांसाबेल के जनपद पंचायत के सभागार में सामान्य सभा की बैठक आयोजित हुई।बैठक में मुख्य रूप से पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह शामिल हुए।बैठक के दौरान विधायक श्री सिंह ने विभाग वार अधिकारियों से शासन की योजनाओं की जानकारी लेते हुए समीक्षा की।साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को दो टूक में कहा की शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की कोताही न बरतें।प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाकर उन्हें योजनाओं से लभाव्वनित करें।प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को गिनाते हुए कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है की गांव गरीब किसान मजदूरों को शासन की योजनाओं के तहत उन्हें लाभ देकर सशक्त बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है।इस मौके पर विकलांग लोगों को ट्राईसायकल का वितरण किया।इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर ,सामूहिक एवं व्यक्तिगत वन अधिकार का पट्टा का वितरण करते हुए उपस्थित लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी,इस मौके पर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरुवा घूरवा बाड़ी योजना के तहत गांव में बने गोठान में अनेक योजनाओं का क्रियावयन कर महिलाओं को रोजगार मिल रहा है , जिससे उन्हें रोजगार ही नही बल्कि आर्थिक रूप से आमदनी भी हो रहे हैं। इसके बाद तहसील कार्यालय प्रांगण में 44 किसानों को वन अधिकार पट्टा एवं 56 ग्राम पंचायतों को सामुदायिक वन पट्टा का वितरण किया गया।इस अवसर पीसीसी सदस्य रामभगत अग्रवाल,जिला सचिव हंसराज अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष कमल भगत ,जनपद उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया ,जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस रवि शर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष पूनम गुप्ता, रज्जू भाटिया,ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय यादव , ब्लॉक युवक अध्यक्ष मंयक शर्मा ,वरिष्ट कांग्रेसी नरेंद्र प्रसाद ,अधीश्वर साय , ललित जैन , रामकुमार गुप्ता , मारशेल एक्का , युवा नेता मुकेश गुप्ता ,आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष दिनेश राय ,समस्तसरपंचगण ,जनप्रतिनिधियों , व तहसीलदार सूर्यकांत साय, जनपद सीईओ एल एन सिदार,बीईओ संजीव सिंह, बीएमओ संध्या रानी टोप्पो समस्त विभाग अधिकारी कमर्चारियों सहित भारी संख्या में जनसमुदाय की उपस्थिति रही।

Exit mobile version