Site icon Groundzeronews

*जीपीएल अध्यक्ष साय ने कराया न्यौता भोजन,छात्राओं को मिला स्वादिस्ट पौष्टिक भोजन।न्यौता भोज कराकर मेरा गांव मेरा परिवार का सकारात्मक संदेश दिया।*

IMG 20240408 161702

 

 

गंझियाडीह– जीपीएल अध्यक्ष गोपेशचन्द साय पैंकरा ने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा न्यौता भोज कराने का आदेशित किया गया है। इससे प्रेरित होकर प्राथमिक शाला महुवाडीह विकासखण्ड फरसाबहार जिला जशपुर के बच्चों को न्यौता भोज का आमंत्रण देकर स्वादिस्ट व पौष्टिक भोजन परोसकर उन्हें खाना खिलाया,
उल्लेखनीय है कि जैसे जैसे समय गुजरता चला जा रहा है वैसे वैसे ही लोंगो की सोच बदलते जा रही है,ज्यादातर देखा जाता है कि लोग बाग अपने बच्चों के जन्मदिन पर अपने परिचितों को बुलाकर केक कटवाकर बड़े होटलों पार्टी देकर लाखों रु खर्च कर देते है, किंतु अब लोंगो की सोच अपनो तक नही बल्कि पूरे गाँव के बच्चों को अपना कहने में गर्व महसूस करने लगे है,इसी तारतम्य में जीपीएल अध्यक्ष गोपेशचन्द साय पैंकरा ने अभिनव पहल करते हुए शासन के इस निर्णय से प्रेरित होकर सोमवार को शासकीय प्राथमिक शाला महुआडीह के 50 छात्राओं सहित गणमान्य नागरिकों को न्यौता भोज कराकर मेरा गांव मेरा परिवार का सकारात्मक संदेश दिया, न्यौता भोज में स्कूली बच्चों को चावल,दाल, मिक्स वेज सब्जी,सेवई तथा केला गुलाब जामुन खिलाया गया,वही सभी बच्चों ने जीपीएल अध्यक्ष गोपेशचन्द साय को उनके इस भोज आयोजन के लिए बच्चों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया,
न्यौता भोज प्रारम्भ होने के पूर्व विद्यालयीन परम्परानुसार सभी छात्राओं ने माता अन्नपूर्णा को प्रणाम कर स्नेहपूर्वक भोजन करना प्रारम्भ किया,इस गरिमामय अवसर पर शालेय समिति सदस्य शिक्षिका राजमेत पैंकरा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रसोई स्वीपर शामिल रहे।

Exit mobile version