Site icon Groundzeronews

*माटीकला बोर्ड अध्यक्ष शम्भूनाथ चक्रवती का भव्य स्वागत,कुनकुरी विकासखंड के दमगड़ा शिव मंदिर में आगमन,कुम्हारों के परंपरागत व्यवसाय पर दिया जोर..!*

IMG 20250504 WA0011

जशपुरनगर:-कुनकुरी विकास खंड के दमगडा शिव मंदिर प्रांगण मेंवमाटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूनाथ चक्रवर्ती जी का बीते शुक्रवार को भव्य स्वागत कार्यक्रम हुआ।अध्यक्ष जी ने कहा तत्कालीन डॉ रमन सरकार ने कुम्हारों के लिए 2006 को 5 एकड़ जमीन भूमि कुम्हार समाज के नाम पर प्रत्येक गांव राजस्व विभाग को आरक्षित करने का आदेश जारी किया गया है।
उन्होंने माटीकला बोर्ड से कुम्हारों प्रशिक्षण परम्परागत शिल्पियों के डिजाइन विकास के लिए तकनीकी कार्यशाला, विपणन आदि सुविधा उपलब्ध कराना। आयोजित प्रदर्शनीयों में बारी-बारी से हितग्राहियों को सम्मिलित किया जावेगा। आवश्यक विकासात्मक गतिविधियां जैसे नवीनतम औजार उपकरण कार्यशाला निमार्ण तथा बोर्ड के संचालक मंडल द्वारा निर्धारित नीतियां बनाना,शासन से विभिन्न योजनाएं स्वीकृत करना और योजनाओं का क्रियान्वयन करना । कारीगरों के व्यवसाय में वृद्धि तथा आर्थिक स्थिति को मजबूत करना क्योंकि कुम्हारों का मट्टी का कार्य परम्परागत व्यवसाय है।

इस दौरान विकास खंड के चांदागढ़ में भव्य स्वागत की गया। अध्यक्ष जी ने कहा माटीकला बोर्ड के माध्यम से कुम्हारों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, अधिकाधिक रोजगार के लिए प्रशिक्षण परम्परागत शिल्पियों के डिजाइन विकास के लिए तकनीकी कार्यशाला, विपणन आदि सुविधा उपलब्ध कराना। आयोजित प्रदर्शनीयों में बारी-बारी से हितग्राहियों को सम्मिलित किया जावेगा। आवश्यक विकासात्मक गतिविधियां जैसे नवीनतम औजार उपकरण कार्यशाला निमार्ण तथा बोर्ड के संचालक मंडल द्वारा निर्धारित नीतियां बनाना,शासन से विभिन्न योजनाएं स्वीकृत करना हैऔर योजनाओं का क्रियान्वयन करना । कारीगरों के व्यवसाय में वृद्धि तथा आर्थिक स्थिति को मजबूत करना क्योंकि कुम्हारों का मट्टी का कार्य परम्परागत व्यवसाय है।

Exit mobile version