Site icon Groundzeronews

*नगर के बाँकीनदी में दिखा गंगा दशहरा पर्व का भव्य नजारा, नदी तट पर पहली बार पहुंचे हजारों की संख्या में नगरवासी ,किया गंगा महाआरती का आयोजन………देखिये वीडियो।*

जशपुरनगर में पहली बार बाकी नदी  तट पर गंगा दशहरा की भव्य महाआरती का आयोजन...

जशपुरनगर।( मधु मिश्रा की रिपोर्ट ) मुख्यालय स्थित नगर की जीवनदायनी नदी बाँकी के तट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया था ।आयोजन के पूर्व काफी कठिनाइयो को पार कर ऐसे आयोजन की रूप रेखा तैयार किया गया जिससे बाँकी का तट हरिद्वार की गंगा घाट की तरह मनोरम दिखाई दे रहा था , महाआरती में शहर के सभी नगरवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और महा आरती कर माँ गंगा नदी का साक्षात्कार किया ।विदित हो कि यह वही नदी है जो कभी सकरी होकर नाला बन चुकी थी ,लेकिन कुछ बुद्दिजीवी समाज के लोगो के पहल से, ये आज जनआंदोलन का रूप ले लिया है ।और यह पुनः अपने मूलस्वरूप को प्राप्त कर पवित्र नदी का रूप ले ली है ,शहर के जागरूक नागरिकों व ,प्रशासन के सहयोग से मात्र 20 दिनों में ही गहरीकरण ,चौड़ी करण ,व उचित साफ सफाई कर उसके भौतिक रूप को नया स्वरूप दिया गया ,ओर माँ बाकी गंगा की घाट के रूप में तब्दील हो गया है ।कार्यक्रम में नगरवासियों के साथ
साथ ,छोटे छोटे बच्चों द्वारा ,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,राजेश जैन द्वारा रचित गीत व गायन से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया वही राजेन्द्र प्रेमी ने भी अपने वाद्ययंत्रों से पूरा माहौल में एक अलग ही छटा बिखेरी जिससे शहरवासियो ने खूब आनंद उठाया ।जहां महाआरती में पंडित मनोज रमाकांत मिश्रा और उनकी टीम ने नेतृत्व किया वहीं स्थानीय बैगा जयनाथ राम और नरेश पंडा ने भी पारम्परिक रीति से पूजन किया ।आयोजन में विकास अग्रवाल के परिवार की ओर से सवामनी बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, शिवानंद मिश्रा , देवेंद्र गुप्ता ,गणेश नारायण मिश्रा,रामप्रकाश पांडे ,समर्थ जैन ,आनंद गुप्ता ,संजय पाठक ,नितिन राय आनंद जैन ,एस .के .गुप्ता ,अमित रंजन सिन्हा सहित नगर के सजल ग्रुप ,गोकुल धाम सोसायटी सहित अन्य सामाजिक संगठनोंकी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । सभी ने कहा कि इस वर्ष की भांति आने वाले हर वर्ष इतनी ही उत्साह से गंगा दशहरा माँ बाकी नदी के तट पर भव्य आयोजन किया जाएगा ।।।

Exit mobile version