जशपुर नगर। ग्राउंड जीरो ई न्यूज का एकबार फिर बड़ा असर हुआ है। छत्रावास में मासूम छात्राओं को प्रताड़ित करने वाली महिला हॉस्टल अधीक्षक श्रीमती ज्योति अग्रवाल को कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। छात्राओं को प्रताड़ित करने के इस मामले को ग्राउंड जीरो ई न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
इस खबर को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने सहायक आयुक्त लवलीना पांडेय को जांच कर,रिपोर्ट तलब की थी। सहायक आयुक्त ने इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा पत्थलगांव के जनपद पंचायत के सीईओ को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। पत्थलगांव के बीईओ के नेतृत्व में गठित 3 सदस्यी जांच टीम ने जांच छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप को सही पाया है। कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि हॉस्टल अधीक्षक श्रीमती ज्योति अग्रवाल,रात को हॉस्टल में निवास नहीं करती है। इस सरकारी छत्रावास में सरकार द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार खाना भी नहीं परोसा जा रहा था। छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण की बात तो दूर,साफ सफाई भी नदारत थी। इन सारे कृत्यों को कर्तव्य निर्वाहन में लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए,सहायक आयुक्त कार्यालय अटैच कर दिया गया है।